वैसे तो 9 महीनों में गर्भवती महिला बच्चे को जन्म देती है, पर भारत की एक संस्था 9 महीनों के कोर्स को करवाकर आपके बच्चे को नेता बनाने की गारंटी ले रही है। जी हां, हाल ही में एक संस्था ने नए कोर्स को शुरू किया है। इस कोर्स की विशेषता यह है कि यह आपके बच्चे को राजनीति की शिक्षा देगा।
आपको हम बता दें कि इस कोर्स को शुरू करने वाली संस्था का नाम “इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ डेमोक्रेटिक लीडरशिप” है। यह संस्था मुंबई की है। इस संस्था ने 9 महीनों के एक डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश प्रारंभ कर दिए हैं, इसमें यह संस्था राजनीति तथा शासन को चलाने के बारे में पढ़ाएगी।
image source:
इस संस्था के ही विक्रांत तोमर ने इस बारे में बताया कि संस्था ने इस बार 9 माह का एक डिप्लोमा कोर्स शुरू किया है, जिसमें राजनीति, लीडरशिप मैनेजमेंट, पब्लिक पॉलिसी के बारे में पढ़ाया जाएगा। विक्रांत ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि “यह संस्था 1982 से चल रही है और हाल ही में शुरू हुए इस कोर्स में महज 40 सीटें रखी गईं हैं।
इस कोर्स के पाठ्यक्रम में भारत की अलग-अलग पार्टियों के इतिहास, उनकी विचारधारा तथा कॉर्पोरेट गवर्नेंस आदि अनेक विषयों को भी पढ़ाया जाएगा। इस कोर्स में सभी छात्रों के लिए स्टडी टूर तथा इंटर्नशिप की व्यवस्था भी की गई। यदि इस कोर्स में सीटों से ज्यादा आवेदन आते हैं तो छात्रों का चुनाव इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।”
इस प्रकार से देखा जाए तो 9 महीनों का यह कोर्स आपके बच्चे को एक नेता बना देगा, पर माता-पिता के द्वारा बच्चों को दिए संस्कारों पर ही यह निर्भर करता है कि बच्चा आखिर नेता किस प्रकार का बनेगा।