शादी जीवन में एक ही बार होती है और वह भी अपने ही धर्म की मान्यताओं के अनुसार, पर आज हम आपको एक ऐसी शादी के बारे में बता रहें हैं जो कि सात बार हो रही हैं और सात अलग-अलग प्रथाओं के अनुसार। जी हां, आज हम आपको इस अनोखी शादी से रूबरू करा रहें हैं। जैसा की आप जानते ही हैं कि वर्तमान में हर कोई यह चाहता है कि उसकी शादी का अंदाज कुछ अलग और हट कर हो, ताकि उसकी याद लोगों के दिमाग में लंबे समय तक बसी रहें। इसी चीज को ध्यान में रख कर अमेरिका का एक कपल 7 अलग-अलग देशों में वहां के धर्म के अनुसार कर अपनी शादी कर रहा है, आइए आपको विस्तार से बताते हैं इस शादी के बारे में।
Image Source:
यह अनोखी शादी है “ग्रेविला और टिमोथी” की। ग्रेविला पशुओं की डॉक्टर हैं, वहीं टिमोथी मनोविज्ञान के विद्यार्थी हैं। ये दोनों जापान में मिले थे और एक दूसरे को पसंद करने लगे थे। इन लोगों ने अपनी शादी को अलग अंदाज में करने के लिए 40 दिन का टूर का प्लान बनाया और इसकी शुरूआत जापान से की। जापान में दोनों ने वहां के रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की। इसके बाद में इंडोनेशिया तथा उसके बाद में नेपाल और चौथीं शादी भारत के दक्षिण भाग में आकर भारत की प्रथाओं के अनुसार संपन्न की गई। अब अगली शादी ये लोग केन्या में जाकर करेंगे और उसके बाद में हवा में ऊपर उड़कर भी एक शादी करेंगे और सातवीं शादी यह कपल एम्सटडर्म में करेंगे। इस प्रकार से एक ही कपल अपनी शादी को 7 अलग-अलग तरीकों से 7 अलग-अलग देशों में जाकर कर रहा है।