हिमालय स्थित ॐ पर्वत को तो आप जानते ही होंगे, पर क्या आप “ॐ वैली” को भी जानते हैं जो कि अपने ही देश में है? यदि नहीं, तो आज हम आपको इस ॐ वैली से ही रूबरू करा रहें हैं। सबसे पहले तो हम आपको बता दें कि यह ॐ वैली किसी अन्य देश में नहीं, बल्कि अपने भारत में ही स्थित है और मानसून के समय यह अंतरिक्ष से और भी ज्यादा साफ दिखाई देती है, आइए अब हम आपको विस्तार से बताते हैं इस बारे में।
Image Source:
आपको जानकर हैरानी होगी की यह ॐ वैली मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल तथा भोजपुर के मध्य स्थित है। इस बीच एक क्षेत्र को लेकर काफी भू वैज्ञानिकों की अलग-अलग राय थी, पर अब इस भूमि के रहस्य धीरे-धीरे खुल रहें हैं। महाराजा भोज द्वारा बनाए हुए “भोज मंदिर” को आज सारा देश जानता है और बहुत से लोग यहां दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में आते हैं। आपको हम बता दें कि यह मंदिर इस ॐ वैली के बीच में ही स्थित है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि कुछ ही दिन में मानसून भोपाल में आ जाएगा और उसके बाद में यह ॐ वैली और भी ज्यादा स्पष्ट हो जाएगी। प्राचीन भोज मंदिर इस ॐ वैली के मध्य में स्थित है तथा दूसरे सिरे पर भोपाल है। बारिश के बाद में इस क्षेत्र की हरियाली बढ़ने से यह ॐ वैली आकाश से और भी ज्यादा स्पष्ट दिखाई पड़ने लगती है।