आपने अब तक बहुत से ऐसे स्थान देखें ही होंगे जहां पर बहुत सी सुंदर मूर्तियां लगी होती हैं, पर आज हम आपको जिस स्थान के बारे में जानकारी दे रहें हैं वहां की मूर्तियां आपसे बातें भी करती हैं। लोग इन मूर्तियों को देखने के बाद काफी चकित रह जाते हैं, इसलिए आज हम आपको इस स्थान के बारे में ही जानकारियां दे रहें हैं। आइए आपको विस्तार से बताते हैं इन मूर्तियों के बारे में।
image source:
ये मूर्तियां कोलंबिया के एक मॉल में लगी हुई हैं और ये सिर्फ महिलाओं की मूर्तियां ही है जिनका उद्देश्य महिलाओं को “ब्रेस्ट फीडिंग” के लिए बढ़ावा देना है। आपको हम बता दें कि कोलंबिया के इस मॉल का नाम “सेंट्रो मेयर शॉपिंग मॉल” है और यहां के हर सेक्शन में एक ऐसी मूर्ति लगी है, जिसमें एक महिला द्वारा अपने बच्चे को ब्रेस्ट फीडिंग कराते हुए दिखाया गया है।
आपको हम यह भी बता दें कि कुछ दिन पहले ऑस्ट्रेलिया की महिला सांसद ने संसद में अपने भाषण के दौरान ही जरुरत पड़ने पर अपने गोद में लिए हुए बच्चे को ब्रेस्ट फीडिंग कराई थी, जिससे बड़ा ही सकारात्मक संदेश महिलाओं में गया था। इसी संदेश को अन्य महिलाओं तक पहुंचाने के लिए ये मूर्तियां मॉल में लगाई गई है। इस प्रकार से देखा जाए तो ये निर्जीव मूर्तियां आपको आपकी ही भाषा में एक संदेश देती है और इसलिए ही इन मूर्तियों को बोलती मूर्ति कहा जा रहा है।