आराम की जिदंगी, असंयमित जीवन तथा चटपटा भोजन किसी को भी डायबिटीज का मरीज बना देने के लिए काफी है, पर हालही में पता लगा है कि न सिर्फ मानव बल्कि अब कुत्ते भी इस बीमारी का शिकार हो रहें हैं। लोग अपने पालतू कुत्तों को चटपटा खाना तथा आरामदायक जीवन देकर उनको वह बीमारी दे रहें हैं, जो उनको कभी होती ही नहीं थी या फिर बहुत कम होती थी, पर वर्तमान में करीब 10 प्रतिशत कुत्ते इस बीमारी का शिकार हो चुके हैं। आपको बता दें कि दिल्ली के राज्य पशु चिकित्सालय में कुत्तों की बीमारी की जांच में यह बात पता लगी है कि 5 से 6 वर्ष की आयु में कुत्तों को यह डायबिटीज की बीमारी हो रही है। विशेषज्ञ बताते हैं कि आज से 5 वर्ष पहले यह बीमारी कुत्तों में न के बराबर होती थी, पर अब इसके आकड़े बढ़ने लगे हैं और इसका कारण यह है कि कुत्ता मूलतः मांसाहारी पशु है, पर मानव ने उसको पालतू बना कर उसको अपनी पसंद का भोजन देना शुरू कर दिया है।
Image Source:
जांच में यह बात भी सामने आई है कि वर्तमान में कुत्तों को मसालेदार तथा चटपटी चीजें लोगों ने अधिक खिलानी शुरू कर दी है। जिसके कारण अब कुत्तों का दौड़ना बंद हो चुका है और उनको मोटापे ने घेर लिया है। पशु चिकित्सालय में हुई कुत्तों की सोनोग्राफी में यह बात पता लगी कि कुत्तों को अधिक चटपटा खाना खिलाने तथा आरामदायक जीवन देने के कारण कुत्तों में लिवर फैटी होने की समस्या आने लगी है और लैब्राडोर तथा जर्मन शेफर्ड नस्ल के कुत्तों में यह समस्या ज्यादा देखी गई है। इस प्रकार से अब डायबिटीज की बीमारी मानव की बीमारी न रह कर कुत्तों की बीमारी भी बन गई है, हम तो यह कहेंगे कि कुत्ता पालना बुरा नहीं है, पर कुत्ते और अपने जीवन को सयंमित खानपान के द्वारा स्वस्थ जरूर रखें।