दुनिया के सबसे बड़े अमीर व्यक्ति ने अपनी सफलता के सूत्रों को ट्वीट्स के जरिए लोगों के सामने रखा है और उनको कामयाबी के फार्मूले बताए हैं, ताकि सभी बच्चे अपने जीवन में एक कामयाब इंसान बन सकें। आपको हम बता दें कि दुनिया के यह सबसे अमीर व्यक्ति हैं “बिल गेट्स”, जो कि माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक हैं और इन्होंने हाल ही में ट्वीट्स के जरिए अपनी कामयाबी के कुछ सूत्र युवाओं के सामने रखें हैं, ताकि अन्य लोग भी सफलता के शिखर तक पहुंच सकें। आज हमने भी उनके शब्दों को आप तक पहुंचने का फैसला लिया है ताकि आप अपने जीवन को सफल बना सकें, तो आइये जानते हैं बिल गेट्स ने आखिर क्या कहा अपने ट्वीट्स के जरिए।
6/ You know more than I did when I was your age. You can start fighting inequity, whether down the street or around the world, sooner.
— Bill Gates (@BillGates) May 15, 2017
सबसे पहले ट्वीट में बिल गेट्स ने इस बात का जवाब देते हुए कहा हैं कि अक्सर स्कूली शिक्षा के बाद में बच्चों के मन में यह ख्याल रहता है कि अब आगे किस फील्ड में कदम रखें, तो मैं कहूंगा की “ऊर्जा” तथा “बायोसाइंस” ये दो ऐसे क्षेत्र हैं, जिनसे एक बड़ा प्रभाव विश्व पर डाला जा सकता है। आगे बिल लिखते हैं कि जब मैंने अपना कॉलेज खत्म किया था, तो मुझे चीजों की बहुत कम समझ थी और इसको समझने में मुझे दशकों लग गए थे। इस बात से बिल यह समझाते हैं कि कॉलेज से बाद भी विद्यार्थी की समझ बहुत ज्यादा विस्तृत नहीं होती है इसलिए उसको अपने से ज्यादा अनुभवी लोगों से सलाह लेनी चाहिए।
8/ Like @WarrenBuffett I measure my happiness by whether people close to me are happy and love me, & by the difference I make for others.
— Bill Gates (@BillGates) May 15, 2017
बिल अपने अगले ट्वीट में लिखते हैं कि जब आप जीवन में आगे बढ़ते हैं तो आपको ऐसे बहुत से लोग मिलते हैं जो आपको प्रोत्साहित करते हैं या फिर जो आपको हतोत्साहित करते हैं, कुछ लोग आपको खुशी, तो कुछ लोग आपके मन में आपकी सफलता के लिए शंका के बीज बोते हैं पर कुछ ऐसे लोग भी आपको मिलेंगे, जो आपको सफलता के लिए प्रेरित करेंगे। ऐसे लोगों से ही आपको अपनी खुशी मापनी चाहिए, क्योंकि ऐसे लोग ही आपकी सफलता का सही पैमाना होते हैं।
13/ This is the core of my worldview. It sustains me in tough times and is the reason I love my work. I think it can do same for you.
— Bill Gates (@BillGates) May 15, 2017
विद्यार्थियों को सही करियर के लिए सही तरीका बताते हुए बिल ने ट्वीट में यह भी लिखा कि सभी विद्यार्थियों को उन मुद्दों की ओर भी ध्यान देना चाहिए, जो वर्तमान समय में चल रहें हैं यदि आप उनको नजरअंदाज कर देते हैं, तो आपको बड़ी हानि हो सकती हैं इसलिए जो भी जीवन की समस्याएं हों उनकी ओर देखों और उन के लिए अपने विचार सकारात्मक रखों।