मिट्टी को सभी लोग अनदेखा करते है, पर क्या आप जानते हैं कि मिट्टी की थोड़ी सी मात्रा आपको मालामाल बना सकती है? यदि नहीं, तो आज हम आपको यही बताने जा रहें हैं। आपने अक्सर बड़े बूढ़ों को कहते सुना ही होगा कि “उस मिट्टी में बरकत है” या “वहां की मिट्टी खराब है”, असल में यह बात प्राचीन समय से ही मानी जाती रही है कि मिट्टी के साथ में वास्तु का संबंध हमेशा के साथ रहा है, पर वर्तमान में लोग इसको बड़े स्तर पर भूल चुके हैं, इसलिए आज हम आपको बता रहें हैं कि आपके जीवन के अनुसार कौन से कलर की मिट्टी आपके अनुकूल रहेगी है। इस प्रकार से यदि आप अपने अनुकूल मिट्टी को अपने पास रखते हैं तो आप सहज ही सफलता की ओर बढ़ जाते हैं, आइए जानते हैं जीवन में लोगों की रुचियों के अनुसार उनके लिए कौन-कौन सी मिट्टियां उपर्युक्त रहती हैं।
1 – सफेद मिट्टी
image source:
कई स्थान ऐसे भी होते हैं जहां की मिट्टी का रंग सफेद होता है, आपको हम बता दें कि सफेद मिट्टी “ब्राह्मण” लोगों के लिए बहुत लाभदायक होती है। यदि आप अध्यापक हैं या कोई अन्य शिक्षा वर्ग का कार्य ही करते हैं, तो आपको अपना घर ऐसी ही सफेद मिट्टी वाली जगह पर बनाना चाहिए और यदि आपका घर पहले से ही बना हुआ है, तो आपने घर में सफेद फूलों के पेड़ लगाएं या सफेद मिट्टी से बना शो पीस ग में रखें।
2 – पीले रंग की मिट्टी
image source:
बहुत सी जगह की मिट्टी पीले रंग की होती है। आपको हम बता दें कि पीले रंग मिट्टी व्यापार करने वाले लोगों के लिए बहुत लाभदायक होती है, इसलिए आप अपना ऑफिस या फैक्ट्री ऐसी ही मिट्टी वाले स्थान पर लगवाएं, पर यदि ऑफिस आपके पास नहीं है तो इस पीली मिट्टी की कुछ मात्रा अपने घर पर जरूर रखें।
3 – लाल रंग की मिट्टी
image source:
बहुत से लोग राजनीति का शौक तो रखते हैं, पर लंबे समय बाद भी उनको सफलता नहीं मिलती है, इसलिए ऐसे लोगों को “लाल रंग वाली मिट्टी” को अपने घर में रखनी चाहिए या फिर लाल रंग का फूल अपने पास में रखना चाहिए।
इस प्रकार से भिन्न भिन्न मिट्टी के रंग न सिर्फ आपकी किस्मत पर अपना सकारात्मक प्रभाव डालेंगे, बल्कि उसको अच्छा भी बनाएंगे।