आज के समय में जहां लोग ऊंचे-ऊंचे मकान बनाना ही अपनी शान समझते हैं वहीं आज हम आपको भारत के एक ऐसे गांव के बारे में जानकारी दे रहें हैं जहां कोई भी व्यक्ति अपने मकान का फर्स्ट फ्लोर तक नहीं बनाता है। जी हां, आज के आधुनिक समय में लोग बड़े तथा ऊंचे मकानों को बनाना ही अपनी शान समझते हैं, पर आज जिस गांव की बात हम आपको बताने जा रहें हैं उस गांव में कोई भी व्यक्ति फर्स्ट फ्लोर नहीं बनाता है और यह आज कल की ही बात नहीं है बल्कि यह कार्य इस गांव में पीढ़ियों से चल रहा है, तो आइए अब आपको विस्तार से बताते हैं कि आखिर क्यों इस गांव के लोग नहीं बनाते हैं अपने घर का फर्स्ट फ्लोर।
Image Source:
सबसे पहले हम आपको बता दें कि यह गांव हरियाणा राज्य के अंबाला जिले के मुलाना क्षेत्र में है और इस गांव का नाम “सबगा” है। इस गांव के अंदर में आपको किसी भी घर में फर्स्ट फ्लोर नहीं मिलेगा और उसका कारण है यहां की मान्यता। असल में यहां के लोगों की मान्यता यह है कि यदि वे फर्स्ट फ्लोर बनाएंगे तो देवी देवता नाराज हो जाएंगे और उनके परिवार को कष्टों का सामना करना पड़ेगा। आपको हम बता दें कि इस गांव में “मार्केंडश्वर महादेव” नामक एक शिव मंदिर है और इस मंदिर की ऊंचाई से ज्यादा का घर बनाना इस गांव में निषिद्ध माना जाता है। ऐसा करने वाले परिवार को कष्टों का सामना करना पड़ता है, इसलिए ही यहां के लोग अपने घर के ऊपर कभी फर्स्ट फ्लोर नहीं बनाते हैं।