भारत में बहुत से मंदिर हैं, पर कुछ मंदिर अपनी विशेषताओं के लिए बहुत प्रसिद्ध हैं, ऐसा ही एक मंदिर है जिसमें पुजारी का कार्य कोई पुरुष नहीं, बल्कि महिलाएं करती हैं। जी हां, आज हम आपको जिस मंदिर के बारे में बता रहें हैं, वहां पर पुरुषों की जगह महिला ही पंडितों का कार्य करती हैं। यही इस मंदिर की विशेषता है और इसी कारण सोशल मीडिया पर यह मंदिर काफी वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं इस मंदिर के बारे में हमारे इस आलेख में।
Image Source:
सबसे पहले हम आपको बता दें कि यह मंदिर बिहार राज्य के दरभंगा के कमतौल नामक स्थान स्थित है। यह मंदिर “अहिल्या मंदिर” नाम से प्रसिद्ध है। इस मंदिर का संबंध भगवान राम से है और यह भी इस मंदिर की एक विशेषता है। इस मंदिर में कितनी भी बड़ी पूजा या अनुष्ठान हो वह मंदिर की महिला पंडित के द्वारा ही संपन्न होता है। इस मंदिर में अहिल्या कुंड नामक स्थान भी है, जहां पर लोग स्नान करते हैं। लोगों की मान्यता है कि जिस प्रकार से भगवान राम के स्पर्श से देवी अहिल्या का उद्धार हुआ था, ठीक वैसे ही इस अहिल्या कुंड में स्नान करने से सभी का उद्धार होता है।