आपने बस देखी ही होगी उनमें सफर भी किया ही होगा, पर क्या आपने कोई ऐसी बस देखी है जो पेट्रोल या डीजल से नहीं, बल्कि गोबर गैस से चलती हो? यदि नहीं, तो आज हम आपको बता रहें हैं एक ऐसी ही बस के बारे में जो हालही में अपने देश में शुरू हुई है। जी हां, हालही में गोबर गैस से चलने वाली इन बसों की शुरुआत अपने ही देश के कोलकाता में की गई है। आइए जानते हैं इन बसों के बारे में विस्तार से।
Image Source:
असल में भारत में सबसे सस्ती और किफायती बस के सफर के लिए ये बसें कोलकाता में चलाई गई हैं, ये बसें अन्य सामान्य बसों की भांति डीजल, पेट्रोल या सीएनजी गैस से नहीं चलती हैं, बल्कि ये बसें “गोबर गैस” से संचालित होती हैं। इन बसों में महज 1 रूपए में 17 किमी का सफर आप कर सकते हैं। इस प्रकार से देखा जाए तो यात्रा के लिए ये बसें बहुत ही सस्ती हैं। वैकल्पिक ऊर्जा के क्षेत्र में कार्य करने वाली प्रसिद्ध कंपनी “फीनिक्स इंडिया रिसर्च एंड डेवलपमेंट” ने इनको तैयार किया है तथा इन बसों के लिए गोबर गैस बीरभूम जिले के दुबराजपुर की एक कंपनी ने बनाई है। अशोक लीलैंड कंपनी ने इस बस का निर्माण अपनी कंपनी में किया है। अभी शुरुआत में कुल 16 बसें कोलकाता में चलाए जानें की योजना है। आपको बता दें कि गोबर गैस पौधों तथा जंतुओं के वेस्ट से तैयार होती है। जिसका प्रमुख घटक मीथेन गैस होती है, जो की रंगहीन तथा ज्वलनशील होती है और यही गैस ईंधन का कार्य करती है। इन बसों से वातावरण भी सुरक्षित रहता है, क्योंकि इनसे प्रदूषण नहीं फैलता है।