जैसा की आप जानते ही होंगे कि भारतीय जनता पार्टी को यूपी में बड़ी जीत मिली है, पर क्या आप जानते हैं कि इस चुनावी जीत के पीछे एक मंदिर का हाथ है? यदि नहीं, तो आइए आज हम आपको बताते हैं इस दिव्य मंदिर के बारे में। जी हां, यह मंदिर आज के समय में काफी वायरल हो रहा है, क्योंकि यह कोई आम मंदिर नहीं, बल्कि आज तक सैड़कों राजनीतिक लोगों को सफलता दिलाने वाला मंदिर है। आप को हम यह भी बता दें कि इस मंदिर की वजह से अब तक बहुत से लोग अपने राजनीतिक जीवन में सफलता पा चुके हैं, तो आइए आज हम भी आपको बताते हैं इस मंदिर के बारे में।
सबसे पहले हम आपको बता दें कि यह मंदिर मध्य प्रदेश के दतिया जिले में स्थित है और यह “देवी पीताम्बरा” मंदिर हैं। यहां हम आपको यह भी बता दें कि देवी पीताम्बरा को तंत्र शास्त्र में प्रमुख स्थान मिला हुआ है और ये शत्रु दमन करने वाली तथा राज वैभव को प्रदान करने वाली देवी हैं। जहां तक इस मंदिर के इतिहास का सवाल है तो आपको हम बता दें कि दतिया स्थित इस मंदिर की स्थापना “स्वामी श्री” ने 1935 में की थी और तब से आज तक यहां श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है, जो कि नवरात्र के समय में ज्यादा हो जाती है।
image source:
आपको हम यह भी बता दें कि हालही में हुए यूपी चुनाव के पहले बीजेपी के परिवर्तन अभियान के प्रारंभ में इस मंदिर में बीजेपी अध्यक्ष “अमित शाह” ने दर्शन तथा पूजन किया था तथा बीजेपी के जीतने की कामना की थी, वहीं दूसरी ओर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य यूपी चुनाव के प्रारम्भ से अंत तक इस मंदिर में 3 बार पूजा-अर्चना कर चुके थे।
इस मंदिर के लोगों की मानें तो समय-समय पर कई प्रदेशों के बड़े नेता इस मंदिर में पूजन तथा दर्शन करने के लिए आते रहते हैं। यहां हम आपको यह जानकारी भी दे दें कि यहां पर पूर्व समय में इन्द्रा गांधी, राजीव गांधी तथा अटल बिहारी वाजपेयी जैसे दिग्गज नेता भी दर्शन करने आ चुके हैं और हालही में अमित शाह तथा केशव प्रसाद के यहां पूजन तथा दर्शन करने के कारण यह मंदिर फिर से चर्चा में आ गया है और इसलिए मंदिर को ही बीजेपी की यूपी में बड़ी जीत का कारण बताया जा रहा है।