कछुए आपने बहुत से देखें ही होंगे बहुत से कछुए समुद्र किनारे मिल जाते हैं और बहुत से लोग कछुओं को अपने घर में भी पालते हैं, पर हालही में एक ऐसा कछुआ देखने में आया है, जिसके पेट से पैसे निकल रहें हैं, इस कछुए के बारे में जानकर आज हर कोई चकित है और सोशल मीडिया पर भी इस कछुए के बारे में काफी कुछ बताया जा रहा है, इसलिए आज हम आपको इस कछुए के बारे में अपनी इस पोस्ट में बता रहें हैं।
Image Source:
किस्मत को चमकाने वाले लकी सिक्कों को अपने पेट से निकालने वाला यह कछुआ थाईलैंड का है और अभी तक इसके पेट से 915 सिक्के निकले हैं। आपकी जानकारी के लिए हम यह बता दें कि असल में जो लोग अपनी अच्छी किस्मत के लिए समुद्र में सिक्के फैंकते थे, यह कछुआ उन सिक्कों को निगल लेता था, जिसके कारण वह सिक्के इसके पेट में इक्कठा होने शुरू हो गए थे, इसलिए इस कछुए को लोग अब “बैंक” नाम से बुला रहें हैं। अच्छे भाग्य के लिए सिक्का डालने आए एक व्यक्ति ने इस कछुए के पेट में कुछ सूजन महसूस की और चिकित्सकों को इस बारे में बताया। डाक्टरों ने मिलकर इस कछुए की जांच की जिसके बाद उनको यह पता लगा कि इसके पेट में 11-पौंड द्रव्यमान इक्कठा हो गया है, जिसके कारण इसके पेट में इंफेक्शन हो गया है। इस कछुए का ऑपरेशन किया गया और ऑपरेशन के दौरान जब कछुए का पेट चीरा गया, तो सभी डॉक्टर हैरान रह गए, क्योंकि उसके पेट में बहुत से सिक्के थे और इन सिक्कों के कारण ही इस कछुए के पेट में सूजन आ गई थी। सिक्के निकालने के बाद में जब उनकी गिनती की गई तो वह 915 सिक्के निकले। इस प्रकार से इस कछुए ने 915 लकी सिक्कों को अपने पेट से बाहर निकाला था।