आज के दौर में जहां हर देश ग्लोबलाइजेशन के दौर से गुजर रहा है, वहीं कुछ कट्टरपंथी मानसिकता वाले लोग आज भी लोगों को असल दुनिया से तोड़ने का कार्य करते दिख ही जाते हैं, हालही में एक मुस्लिम लड़की द्वारा एक भजन गाने पर कुछ मुस्लिम कट्टरपंथियों ने उसको धमकी वाले अंदाज में सोशल साइट पर काफी कुछ कहा। आपको बता दें कि कट्टरपंथी मानसिकता वाले लोगों द्वारा लड़की का इसलिए विरोध किया गया, क्योंकि इस मुस्लिम लड़की ने एक रियल्टी शो में हिंदू धर्म से संबंधित भजन गाया था। आइए आपको बताते हैं इस पूरी खबर के बारे में।
Image Source:
हिंदू धर्म से संबंधित भजन गाने वाली इस मुस्लिम लड़की का नाम “सुहाना सईद” है और यह शिमोगा जिले के सगारा में रहती है। हालही में कन्नड़ भाषा के प्रसिद्ध रियल्टी शो “सा रे गा मा पा” में सुहाना ने ‘श्रीकरने…श्रीनिवासने’ नामक भजन गाया था, जिसके कारण उसको प्रोग्राम की जज मंडली सहित बहुत लोगों से तारीफें मिली थी, पर “मंगलौर मुस्लिम्स ग्रुप” ने अपनी एक पोस्ट में सुहाना को धमकी देते हुए कहा है कि “यह मत सोचो कि तुमने दूसरे धर्म के पुरुषों के सामने सॉन्ग गाकर और जजों की तारीफ हासिल कर कोई बहुत महान काम किया है।” ग्रुप ने सुहाना से यह भी कहा है कि अगर आपको पवित्र दुपट्टा पहनने का सलीका नहीं मालूम तो उसे हटा दें।”, दूसरी ओर सुहाना का कहना है कि “मेरे रहन-सहन या मेरे टैलेंट को लेकर किसी तरह की पाबंदी नहीं होनी चाहिए, दूसरों को भी आगे आना चाहिए और कामयाबी हासिल करनी चाहिए, कम से कम मुझे देखने के बाद लोगों को साहस से काम लेना चाहिए।”
देखा जाए तो कट्टरपंथी मानसिकता में जकड़ा इंसान किसी भी मजहब या दीन का हो, वह न सिर्फ खुद के विकास का रास्ता रोके रखता है बल्कि अन्य लोगों को भी उन्नति नहीं करने देता है और यदि किसी भी देश को उन्नति करनी ही है, तो उसको पुरातन कट्टरपंथी मानसिकता की जंजीरों से खुद को मुक्त कराना ही होगा, अन्यथा विकास महज एक सपना ही बन कर रह जाएगा।