हमारे घर में कई ऐसी चीजें होती हैं, जिनका उपयोग हम लोग प्रतिदिन करते हैं और इन्हीं में से एक हैं घड़ी पर क्या आप जानते हैं कि महज एक घड़ी आपकी किस्मत का समय भी सही कर आपको सुख समृद्धि दे सकती है? यदि नहीं, तो आज हम आपको इस बारे में बता रहें हैं। असल में वास्तु के अनुसार घर की बहुत सी चीजें आपके जीवन पर अपना प्रभाव डालती हैं और इन्हीं में से एक है घड़ी। घड़ी को यदि आप अपने घर में सही स्थान पर लगाते हैं तो यह आपके जीवन में खुशी और सुख समृद्धि के द्वार खोल देती है, तो आइए जानते हैं घड़ी को घर में लगाने के सही स्थान के बारे में।
1- उत्तर या पूर्व की दिशा –
आप अपने घर में घड़ी को हमेशा उत्तर अथवा पूर्व की दिशा में ही लागाएं, क्योंकि आप पश्चिम या दक्षिण की दिशा में यदि घड़ी लगाते हैं तो आपको हर बार समय देखने के लिए उस दिशा की ओर देखना पड़ेगा तथा इन दिशाओं की ओर से आने वाली नकारात्मक ऊर्जा आपके जीवन को प्रभावित करेंगी जो की आपके लिए सही नहीं होगा।
Image Source:
2- घड़ी न हो बंद –
आप इस बात का भी ध्यान रखें कि आपके घर में चलने वाली सभी घड़ियां चलती रहें यानि कोई भी घड़ी बंद न हो, क्योंकि बंद घड़ी नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाती है तथा उससे घर में कई प्रकार की परेशानियां बढ़ती हैं, तो या तो सभी घड़ियों को चालू हालत में रखें या बंद घड़ियों को अपने घर से हटा दें। इसके अलावा आप रात को अपने सिरहाने घड़ी रख कर न सोएं, क्योंकि ऐसा करने पर आपके मस्तिष्क पर घड़ी के इलेक्ट्रो मैग्नेटिक रेडिएशन का प्रभाव काफी ज्यादा मात्रा में पड़ता है, जो की आपके जीवन में परेशानी बढ़ा सकता है।