“जय हिंद” बोलना किसी भी भारत के नागरिक के लिए गर्व का विषय होता है और अपने सारे देश की पुलिस इन शब्दों को दोहराती है, पर देश में एक राज्य ऐसा भी है जिसकी पुलिस “जय हिंद” नहीं बोलती है, तो आज हम आपको बता रहें हैं इस राज्य और पुलिस द्वारा “जय हिंद” न बोलने के कारण के बारे में। सबसे पहले तो हम आपको बता दें कि अपने देश की सेना तथा हर राज्य की पुलिस “जय हिंद” बोलकर ही दूसरे लोगों का अभिवादन करती है, पर आपको शायद नहीं पता होगा कि “मध्य प्रदेश” पुलिस ही देश की एकमात्र ऐसी पुलिस है जो “जय हिंद” को अभिवादन के तौर पर नहीं बोलती है।
Image Source:
आपको हम यह बता दें की कुछ दिनों पहले विधान सभा में मध्य प्रदेश के गृहमंत्री को एक ऐसे ही सवाल का सामना करना पड़ा, जिसमें विधायक अनिल फिरोजिया ने पूछा था कि जब सभी राज्यों की पुलिस तथा देश की सेना “जय हिंद” शब्द को अभिवादन के तौर पर प्रयोग करती है, तो मध्य प्रदेश पुलिस क्यों नहीं करती, जबकि ये शब्द गर्व का अहसास कराते हैं। इस सवाल के जवाब में गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि “मध्यप्रदेश नगर सेना के पास कोई अलग से आदेश नहीं है, लेकिन यह परंपरा पुरानी चली आ रही है। मध्यप्रदेश पुलिस में अभिवादन करते समय नमस्ते, नमस्कार या जयहिंद बोलने की परंपरा है। इसे बदलने की जरुरत नहीं है।”, खैर जो भी है पाठकों के लिए यह एक नई और रोचक जानकारी है।