मंगल ग्रह पर अब रह सकेंगे आप, बसेगा नया शहर

-

आपको पता ही होगा कि मंगल ग्रह पर लंबे समय से जीवन की खोज चल रही है, पर आप शायद यह नहीं जानते होंगे कि अब आप मंगल ग्रह पर बने शहर में भी रह सकते हैं, हालही में संयुक्त अरब अमीरात ने मंगल ग्रह पर नया शहर बसाने का फैसला लिया है। जी हां, यह सच है, हालही में संयुक्त अरब अमीरात(यूएई) ने घोषणा की है कि वह 2017 तक मंगल ग्रह पर नए शहर को बसाएगा। इस परियोजना को आने वाले 100 वर्षों तक चलाया जाएगा। दुबई के शासक राशिद अल मख्तूम और अबू धाबी के प्रिंस जायद अल नाहयान ने इस परियोजना की घोषणा की है।
UAE ने एक राष्ट्रीय कैडर बनाने की योजना तैयार की गई है, जिनका काम आने वाले समय में लोगों को मंगल पर ले जाने का होगा। विश्व सरकार शिखर सम्मेलन (दुबई) में इस परिजयोजना की घोषणा की गई है। यहां पर करीब 138 सरकारों के प्रतिनिधि मौजूद थे। इस अवसर पर काफी संख्या में अंतराष्ट्रीय संगठनों के लोग तथा बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लोग भी शामिल थे। शेख जायद ने इस अवसर पर कहा कि दूसरे ग्रह पर कदम रखना मानव का पुराना ख्वाब रहा है और UAE इस ख्वाब को हकिकत में बदलने जा रहा है, इसलिए सभी ओर से अंतरराष्ट्रीय कोशिश की जानी चाहिए ताकि यह ख्वाब पूरा हो सकें।

shrikant vishnoi
shrikant vishnoihttp://wahgazab.com
किसी भी लेखक का संसार उसके विचार होते है, जिन्हे वो कागज़ पर कलम के माध्यम से प्रगट करता है। मुझे पढ़ना ही मुझे जानना है। श्री= [प्रेम,शांति, ऐश्वर्यता]

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments