कई ऐसी जगह दुनिया में मौजूद हैं जहां पर लोगों की बीमारियां सही करने के लिए बहुत ही अजीब तरीको का उपयोग किया जाता हैं, आज हम आपको एक ऐसी ही जगह से मुखातिब करा रहें हैं। आइए जानते हैं इस जगह के बारे में, जहां पर लोगों की बीमारियां को सही करने के लिए उन्हें रखा जाता है रेत के अंदर। रेत के अंदर रखकर बीमारियों को सही करने का यह तरिका मिश्र के रेगिस्तान में प्रयोग किया जाता है।
image source :
आप जानते ही हैं कि गर्मियों के दिनों में रेगिस्तान की रेत में पैर रखना भी मुश्किल होता है ,परन्तु मिश्र के रेगिस्तान में कई बीमारियों का इलाज इसी रेत से किया जाता है, यहां पर दुनियाभर से बहुत से लोग अपना इलाज कराने के लिए आते हैं, कहा जाता है कि यहां पर हड्डी संबंधी तथा नपुंसकता जैसे रोगों का निदान अच्छे से किया जाता है। रेत से इलाज की इस प्रक्रिया में मरीज को बिना कपड़ो के रेत में गले तक जमीन में दबा दिया जाता है और यह कार्य दोपहर में जब सबसे तेज धुप होती है उस समय किया जाता है। इस प्रकार की अवस्था में मरीज को 10 से 15 मिनट रोज करीब 9 से 10 दिन रहना होता है तथा इस इलाज के दौरान मरीज को नहाने की भी छूट नहीं होती है। यह इलाज मिश्र में दकरूर पहाड़ी के पास सिवा नाम के रेगिस्तान में किया जाता है, इस इलाज में ढाई से चार हजार तक का खर्च आता है और लोगों का कहना है कि उनको इस प्रक्रिया से इलाज कराने से काफी राहत महसूस होती है।