आपने हवा में उड़ने वाले फिल्मी किरदारों और कॉमिक करेक्टरों को देखा ही होगा और ऐसे में आपकी इच्छा भी हवा में उड़ने की होती ही होगी, तो आपको बता दें कि अब आपकी ये इच्छा जल्द ही पूरी होगी क्योंकि आ चुकी है “हवा में उड़ने वाली नाव”। जी हां, आज हम आपको एक ऐसी नाव के बारे में जानकरी देने जा रहें हैं जो की आम नाव की ही तरह है, पर यह पानी में नहीं बल्कि हवा में उड़ती है। आइए आपको बताते हैं इस हवा में उड़ने वाली नाव के बारे में।
Image Source:
“कैटेलिन डुरू एलेक्जेंडर” नामक एक शख्स ने इस हवा में उड़ने वाली नाव को बनाया है और इसका वीडियो बनाकर यू ट्यूब पर डाला है जो की बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है, क्योंकि हवा में उड़ना अभी तक लोगों के लिए एक सपना ही था। लेकिन इस वीडियो में 1.5 मिनट तक एलेक्जेंडर को पानी के ऊपर उड़ान भरते हुए दिखाया गया है। 1.5 मिनट तक हवा में उड़ान भरने का यह कार्य अब एलेक्जेंडर के नाम से वर्ल्ड रिकॉर्ड बन चुका है।
Image Source:
एलेक्जेंडर 31 वर्षीय एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और इस हवा में उड़ने वाली नाव का आईडिया उनको उस समय आया था, जब उन्होंने देखा कि हाई पॉवर मोटर उनके पास में ही हैं। इसके बाद में एलेक्जेंडर ने हवरबोर्ड और उसकी तकनीक पर कार्य करना शुरू कर दिया। जिसके बाद में उनको सफलता मिल गई और उन्होंने इसको तैयार भी कर दिया। अब इसका वीडियो भी अब काफी वायरल हो रहा है।