दुनिया में कई ऐसी जगह हैं जिनके बारे में यदि कोई जानेगा तो वह चकित होने से नही रह पाएगा, आज हम आपको एक ऐसी ही जगह के बारे में बता रहें हैं। असल में इस जगह पर आकाश से पानी की नहीं बल्कि केकड़ों की बारिश होती है, केकड़ों की बारिश वाला यह स्थान आस्ट्रेलिया में स्थित क्रिसमिस द्वीप के एक आइलैंड पर है। इस आइलैंड पर आप आकाश से पानी की बारिश की ही तरह केकड़ों की बारिश का नजारा देख सकते हैं। असल में केकड़े अपने प्रजनन काल के दौरान क्रिसमिस द्वीप के जंगल से निकल कर महासागर की ओर जाते हैं और उस दौरान उनकी संख्या इतनी ज्यादा होती है की सारी सड़क लाल रंग की ही दिखाई देती है।
image source:
इस समय पर चारों तरह केकड़े ही केकड़े आपको नजर आते हैं और सड़क तथा नालियों के अलावा गलियां भी इन केकड़ो से भर जाती हैं। इस दौरान हजारों केकड़े सड़क पर गाड़ियों की वजह से मर भी जातें हैं। उस समय पर ये केकड़े आपको हर जगह जैसे बसस्टॉप, बार, दुकाने, रेस्तरां, गलियां आदि में दिखाई पड़ते हैं। इस द्वीप का क्षेत्रफल 52 वर्गमील का है और यहां की आबादी करीब 2000 लोगों की है पर बहुत लोग यहां पर केकड़ो को देखने के लिए भी बाहर से आते हैं, हर साल इस द्वीप पर करीब 12 करोड़ केकड़े देखने को मिलते हैं।