वर्तमान में नए नोट निकालने या पुराने नोट बदलवाने के लिए लोगों को बैंक की लाइन में लग कर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पर हाल ही में प्रधानमंत्री की मां हीराबेन द्वारा लाइन में खड़े होकर बैंक नोट बदलवाने का विडियो सामने आया है, जिसमें उनको सभी के लिए मिसाल बना दिया है, आज के समय में अधिकतर लोग यह समझ रहें हैं प्रधानमंत्री के नोटबंदी के फैसले का असर सिर्फ आम जनता पर ही पड़ा है न की VIP लोगों पर। असल में ऐसा हैं नही आपको कई ऐसे लोगों के फ़ोटो सोशल मीडिया पर मिल जायेंगे जो की काफी बड़े स्तर के लोग हैं पर अपने पैसे के लिए वे भी बैंक की लाइन में लगे और सभी को समता का संदेश दिया।
 Image Source:
Image Source:
अभी हाल ही में प्रधानमंत्री की मां हीराबेन भी अपने नोटों को बदलवाने के लिए बैंक में गई थी और उन्होंने लाइन में लग कर ही नए पैसे लिए जानकारी के लिए आपको बता दें की हीराबेन की उम्र वर्तमान में 90 साल से भी ज्यादा है। आज के समय में हीराबेन उन लोगों के लिए एक मिसाल हैं जो घंटे-दो घंटे के लिए बैंक की लाइन में खड़े रहने में ही परेशानी का अनुभव करने लगते हैं। देश में नया बदलाव आ रहा है और इस समय में परेशानी तो आएगी ही पर इस समय पर हम लोगों ने यदि सभी के साथ मिलकर अपना कदम बढ़ाया तो हम सब इस समस्या पर जल्द ही नियंत्रण कर सकते हैं।
 Image Source:
Image Source:
आइये देखते हैं विडियो –
हीराबेन गांधीनगर स्थित “ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स” में पहुंची थी।
