कार लगभग हर आदमी का सपना होता है। मगर उसे लेने के बाद के खर्चों के कारण भी कई लोग इसे लेने की हिम्मत नहीं करते है। मौजूद स्थिति में अपने देश की लगभग सभी कारे एक लीटर पेट्रोल में अधिकतम 20 से 25 किलोमीटर की ही माइलेज देती हैं। लेकिन देश के सभी लोगों की इस समस्यां को ध्यान में रखते हुए टाटा अपनी नई कार जल्द ही बाजार में उतार सकती है। यह एक ऐसी कार होगी जो सभी लोगों के कार के सपने को पूरा कर सकेगी। इसकी विशेष खासियत ये हैं कि यह कार एक लीटर पेट्रोल में 20से 25 नहीं, बल्कि 100 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकेगी।
Image Source:
क्या हैं इस कार की खूबियां
देश में पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी और मध्यम वर्ग को ध्यान में रखते हुए टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी नई कार टाटा मेगापिक्सल को पेश करने का मन बना रही है। यह कार नए फिचर्स के साथ बाजार में आएगी। टाटा कई वर्षों से कम ईधन खपत करनी वाली कार पर काम कर रही थीं। जानकारी के अनुसार अब यह कार जल्द ही बाजार में आने वाली हैं। इस कार की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह एक लीटर में 100 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है। जिससे आप पेट्रोल के महंगे होते दामों से भी बच जाएंगे। टाटा मोटर्स की ओर से जिनेवा में हुए मोटर शो के दौरान इस कान्सेप्ट कार को पेश किया गया था। फिलहाल इस कार की कीमत पांच से छह लाख के बीच हो सकती है।