कुछ दिनों से देश के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। हाल ही में दिल्ली में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, तो कल रविवार को अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में आठ घंटों के अंदर भूकंप के आठ झटकों को महसूस किया गया, जिनमें से दो काफी जबर्दस्त थे। इनमें से अधिकतर झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5 या उससे ऊपर मापी गई है। एक झटके की तीव्रता तो 6 तक मापी गई है।
इंडोनेशिया के उत्तरी सुमात्रा में भूकंप का एक अन्य झटका आया जो द्वीप से ज्यादा दूर नहीं था। यह भूकंप लगभग 3 बजकर 4 मिनट पर आया जो 10 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था। भूकंप विज्ञान विभाग के अनुसार पहला भूकंप शाम 4 बजकर 12 मिनट पर 5.2 तीव्रता से आया था और बाद में दूसरा भूकंप 11 मिनट बाद आया जिसकी तीव्रता 5 मापी गई। तीसरा भूकंप 5 बजकर 24 मिनट पर 5 तीव्रता का, चौथा 6 बजकर 54 मिनट पर 5.2 तीव्रता का, पांचवां 8 बजकर 4 मिनट पर 5.2 तीव्रता का, छठां 8 बजकर 17 मिनट पर 4.9 तीव्रता का। इसके बाद 2 घंटे बाद सातवां भूकंप 10 बजकर 17 मिनट पर 6 तीव्रता का और आठवां भूकंप रात 10 बजकर 29 मिनट पर 5.6 तीव्रता का दर्ज किया गया था। सभी भूकंप लगभग 35 से 60 किलोमीटर गहराई पर केंद्रित थे।