साईकिल लोगों के आने जाने का सबसे सस्ता जरिया रही है हालांकि साईकिल का इतिहास काफी पुराना है पर यह मानवजाति की पुराने समय से काफी सहायक रही है। आज के दौर में जैसे-जैसे विज्ञान ने उन्नति कर ली है वैसे-वैसे ही साईकिल में भी काफी अन्य सुविधाओं को जोड़ दिया गया है। आज के समय में भी साईकिल को काफी महत्त्व दिया जाता है और काफी जगह पर साईकिल रेस का आयोजन भी होता है, पर आज हम आपसे किसी सामान्य साईकिल की बात नहीं कर रहें हैं बल्कि आज हम आपको दुनिया की सबसे बड़ी साईकिल की जानकारी देने जा रहें हैं। आइये जानते हैं इस साईकिल के बारे में।
Image Source:
फ्रेंक डोस नामक एक व्यक्ति ने विश्व की सबसे बड़ी साईकिल बनाई है, फ्रेंक डोस जर्मनी के रहने वाले हैं और उनकी बनाई इस साईकिल का वजन 960 किलो है। इस साईकिल के टायर बहुत बड़े हैं और यह साईकिल एक विशालकाय साईकिल है। इस साईकिल की खासियत यह है कि यह स्क्रैप मैटल से बनाई गई है तथा इसको बनाने में 3500 पाउंड यानी लगभग 3 लाख रूपए खर्च हुए हैं। डोस इसको को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज कराना चाहते हैं पर इसके लिए उन्हें इस साईकिल को करीब 500 गज चला कर दिखाना होगा।