अक्सर आपके सामने कुछ ऐसी खबरें आती हैं जिसे सुन कर या पढ़ कर आप आश्चर्य में पड़ जाते हैं। इसी तरह यह खबर भी आपको अचंभित कर देगी, जहां एक महिला के छह महीने में 85 बच्चे जन्म देने की बात सामने आ रही है।
यह मामला असम के गुवाहाटी का है। सुरक्षित प्रसूति को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ से यह व्यवस्था की गई थी कि सरकारी अस्पताल में प्रसव कराने वाली गर्भवती महिला को 500 रुपए दिए जाएंगे। बस फिर क्या था यहां के एक सरकारी अस्पताल की नर्स लिली बेगम लस्कर ने इस मौके का फायदा उठाया।
अधिकारियों के मुताबिक इस अस्पताल में 160 डिलिवरी दर्शायी गई, जिनमें से 85 मामलों में इस नर्स ने ही खुद को गर्भवती दर्शा दिया और इस योजना का लाभ उठाते हुए लिली ने 40 हजार रुपए कमाए।
गुवाहाटी से 350 किलोमीटर दूर करीमगंज जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी सरफराज हक को जैसे ही अस्पताल के किसी गुमनाम व्यक्ति ने इसकी सूचना दी वह इसकी जांच करने यहां आए। यह जानकार वह हैरान हो गए कि इस महिला ने 85 फर्जी प्रसव अपने नाम पर लिख रखे थे।
सरफराज के अनुसार भुगतान का काम भी यही नर्स सम्हाल रही थी। इसलिए इसको ऐसा करने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई, हालांकि इस वजह से ही यह पकड़ी गई। अधिकारी ने बताया कि लिली को निलम्बित कर दिया गया है।
वहीं, लिली का कहना है कि हम जैसी नर्सों पर बहुत दबाव रहता है। इसलिए उसने ऐसा काम किया, जिसका उसे अफसोस है।