हमारे देश के अधिकतर घरों में बिजली के उपकरणों में दो पिन वाले स्विच इस्तेमाल किए जाते है। मानसून के मौसम में हवा में नमी हो जाने के कारण करंट लगने की आशंका बहुत ज्यादा रहती है। करंट लगने के कई मामलों में मौत होने तक की नौबत आ जाती हैं, लेकिन आप चाहे तो लोगों को यह बातें बताकर उनकी जान बचा सकते हैं।
जब हमारे आस पास किसी को करंट लगता है तो हम अपने होश खो बैठते हैं कि कैसे उसे बचाया जाए। लेकिन अब आप बिल्कुल चिंता ना करें। आप हमारी इन बातों को ध्यान में रखें और बिजली से होने वाली किसी भी
तरह की घटना से बचने की कोशिश करें।
- घर में अर्थिंग की व्यवस्था होनी चाहिए।
- फ्रिज के हैंडल पर इस मौसम में कपड़ा बांधना ना भूलें।
- केवल सुरक्षित फ्यूज और तारों का इस्तेमाल करें।
- हीटर का इस्तेमाल नंगी तार के साथ बिल्कुल ना करें।
Image Source:
- गीजर के पानी का इस्तेमाल करने से पहले गीजर को बंद करना कभी ना भूलें।
- हर बिजली के उपकरण के साथ बताए गए निर्देशों को अवश्य पढ़े।
- लोग अक्सर अर्थिंग को हल्के में लेते हैं और उसका गलत इस्तेमाल करने लगते हैं, जो कि खतरनाक हो सकता है।
- रबड़ के मैट पर पैर रख ही बिजली के उपकरणों का इस्तेमाल करें।
- सूखी रबड़ की चप्पलें ही पहनें।
Image Source:
- बिजली की सभी तारों पर टेप लगाना कभी भी ना भूलें।
अगर आपके सामने किसी को बिजली का झटका लग जाए तो ऐसे में आप सबसे पहले मेन स्विच बंद कर दें या फिर लकड़ी से तार को हटा लें। इसके तुरंत बाद कार्डियो प्लमनरी सांस लेने की प्रक्रिया शुरू करवाएं। अगर आप फिर भी उस शख्स को ठीक नहीं कर पा रहे हैं तो तुरंत उसे अस्पताल लेकर चले जाएं।