जैसे ही स्वामी शिवानंद को हल्का सा सिर दर्द होने लगा तो भक्त जनों को उनकी चिंता सताने लगी, और वह उनका चेकअप करवाने के लिए उन्हें अस्पताल लेकर गए। लेकिन भर्ती करवाने के बाद जब डॉक्टरों ने रिपोर्ट पढ़ी तो वह हैरान रह गए कि कोई 120 की उम्र में कैसे इतना स्वस्थ हो सकता है। हम आपको बता दें कि यह मेडिकल चेकअप स्वामी जी के जीवनकाल का पहला चेकअप था, जिसमें वह पूरी तरह से स्वस्थ्य और फिट निकलें।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्वामी शिवानंद को सिर दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उनके भक्तजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवा दिया। मेडिकल रिपोर्ट में यही सामने आया कि वह पूरी तरह से स्वस्थ है। बाबा शिवानंद के आधार कार्ड और पासपोर्ट के मुताबिक उनका जन्म 1896 में हुआ है। जिसके अनुसार उनकी उम्र 120 साल की है, लेकिन उन्हें देखकर ऐसा बिल्कुल नहीं लगता है कि उनकी उम्र इतनी ज्यादा हो सकती है। डाक्टरों ने जब उनसे उनकी सेहत का राज पूछा तो उन्होंने बताया कि वह रोजाना उबला हुआ भोजन और हरी मिर्च का सेवन करते हैं। इसी के साथ वह नियमित तौर से व्यायाम भी करते हैं। 120 साल की उम्र में इतना फिट रहने वाली बात ने डॉक्टरों समेत अस्पताल के पूरे स्टाफ को हैरान कर दिया।