आज हम आपको एक ऐसे बच्चे के बारे में जानकारी देने जा रहें हैं जो जन्म से अंधा है पर उसके ज्ञान का इतना भण्डार है कि उसके पास धर्म और विज्ञान के हर सवाल का जबाब है। इस बच्चे का नाम है लोकेंद्र, यह बच्चा मेरठ के जाग्रति विहार के ब्रजमोहन ब्लाइंड स्कूल में पढ़ता है। लोकेंद्र नाम के इस बच्चे ने वह कर दिखाया है जो की किसी सामान्य बच्चे के बस की भी बात नहीं है। उससे जब कोई भी सवाल पूछा जाता है तो वह फर्राटे से उस सवाल का उत्तर दे देता है, लोकेंद्र बहुत अच्छे से कम्प्यूटर भी चला लेता है। आज के समय में लोकेंद्र जीता जगता एनसाइक्लोपीडिया है।
Image Source:
हालांकि लोकेंद्र एक हिन्दू परिवार में जन्मा है पर उसको कुरान की आयतें भी अच्छे से याद हैं कुरान की आयतों के अर्थ को वह अच्छे से तुरंत बता देता है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह वही ब्लाइंड स्कूल है जिसकी स्टूडेंट रिदा जौहरा की प्रतिभा को देख कर खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री उसको सम्मानित कर चुके हैं। वर्तमान में यह बच्चा लोकेंद्र अब ब्रजमोहन ब्लाइंड स्कूल में अपनी प्रतिभा से इजाफा कर रहा है।
Image Source:
लोकेंद्र नाम का यह बालक असल में चंदौसी के दारनी गांव का रहने वाला है, इस बच्चे की दोनों आंखे बचपन से ही ख़राब हैं। जिसके कारण यह देखने में असमर्थ है लेकिन फिर भी यह इतना प्रतिभाशाली है कि वह हर प्रश्न का जबाव तुरंत दे देता है। वह कम्प्यूटर को भी इस प्रकार से चलाता है कि जैसे देखने में सक्षम हो। वर्तमान में लोकेंद्र छटी क्लास में पढता है, उसको गिनती और पहाड़े भी अच्छे से याद हैं। लोकेंद्र की प्रतिभा को देख कर सभी चकित रह जाते हैं।