आजकल लोगों को फिल्म का मज़ा तब ज्यादा आता है जब फिल्म थिएटर में देखी जाती है। ऐसे में अनोखी बनावट वाले थिएटर हों तो आनंद दोगुना हो जाता है। खैर जब आप लोग थिएटर में फिल्म देखते हैं तब इंटरवल के बाद मन करता है कि लेट कर पूरी फिल्म देखी जाए। ऐसा अधिकतर लोगों के साथ होता है। अगर ऐसा है तो आपको बता दें कि दुनिया में कई ऐसे थिएटर हैं जहां लेट कर, नहाते हुए, तो कहीं कार में बैठकर फिल्म देखी जाती है। आइये आपको बताते हैं इनके बारे में-
• हॉट ट्यूब सिनेमा, लंदन- ये थिएटर सामान्य सिनेमा से काफी जुदा है क्योंकि इसमें लोग नहाते हुए फिल्म का लुत्फ लेते हैं। इस थिएटर में लोग टब में भरे पानी में बैठकर मूवी देखते हैं। इस थिएटर की खास बात ये है कि यहां फिल्म के दौरान ड्रिंक्स पीने पर कोई पाबंदी नहीं है।
Image Source:
• ओलिंपिया थिएटर, ग्रीस- इस आलीशान थिएटर में लोग बिस्तर पर लेट के आराम के साथ फिल्म का मजा लेते हैं। इसमें मौजूद बिस्तर पर 2 लोग लेटकर फिल्म देख सकते हैं। आपको अवगत करा दें कि इस थिएटर को डिजाइन 1910 में आर्किटेक्ट स्टैवरोस क्रिस्टिडिस ने किया था।
Image Source:
• आइनॉक्स थिएटर, वडोदरा- अगर आपको ऐसा लग रहा है कि ये तमाम थिएटर सिर्फ विदेश में हैं तो इस गलतफहमी को दूर कर लें क्योंकि एक ऐसा थिएटर वडोदरा में भी है जहां लोग बिस्तर पर लेटकर फिल्म देख सकते हैं। इस थिएटर में प्रत्येक व्यक्ति का किराया 800 रुपये होता है।
Image Source:
• साई-फाई डाइन-इन थिएटर, ओरलैंडो- ये थिएटर अपने आप में खास है क्योंकि यहां बैठने वाली कुर्सी कार के आकार में है। यहां पर ना सिर्फ आप स्नैक्स का मजा ले सकते हैं बल्कि लंच और डिनर की भी इजाजत है।