आज के समय में स्मार्टफोन हमारे जीवन में क्या महत्व रखता है इस बात से हर कोई वाकिफ है। स्मार्टफोन के लोग इतने आदी हो गए हैं कि लोगों को सुबह उठते ही हाथों में स्मार्टफोन चाहिए होता है। ऐसे में उत्तर प्रदेश में 16 गांवों की एक पंचायत ने बेतुका फरमान सुनाया है। पंचायत का मानना है कि बच्चे स्मार्टफोन की वजह से बिगड़ रहे हैं। जिससे उन्हें इसका इस्तेमाल नहीं करने देना चाहिए। आपको बता दें कि ये पंचायत यूपी के मुज्फ्फरनगर के गांवों की है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पंचायत ने स्मार्टफोन के इस्तेमाल पर रोक खासकर लड़कियों के लिए की है।
Image Source:
पंचायत ने दलील दी है कि कॉलेज और स्कूल जाने वाले बच्चे स्मार्टफोन का उपयोग करने से बहक रहे हैं। पंचायत ने आगे कहा कि अगर बच्चों को फोन की ज्यादा जरूरत है तो उन्हें सामान्य फोन ही हाथ में पकड़ाएं। आपको बता दें कि इस पंचायत में प्रोफेश्नल कोर्स करने वाली कुछ लड़कियां भी शामिल थीं, जिन्होंने इसके खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत जुटाई है।