क्या आपने कभी किसी इस प्रकार के होटल के बारे में सूना है जिसमें बन्दर काम करते हैं यदि नहीं तो आज हम आपको एक ऐसे ही होटल के बारे में बता रहें हैं जिसमें बन्दर वेटर का काम करते हैं। यह होटल जापान में स्थित है, इस होटल का नाम है Kayabukiya tavern रेस्टोरेंट। इस होटल में आप ड्रिंक सर्व करने से लेकर हाथ साफ करने के लिए तौलिया देने काम बंदरों को ही करते देख सकते हैं
Image Source:
इस होटल में येट चेन और फुकु चेन नाम के 2 बन्दर 2008 से यहां पर काम कर रहे हैं। इनमें येट चेन नाम का बंदर बड़ा है। जब भी कोई ग्राहक आता है तो ये दौनो बन्दर काम में लग जाते हैं। 2008 में जब इन दौनो बंदरों ने काम करना शुरू किया था तो यह सिर्फ वेटर वाली ड्रेस पहनते थे पर बाद में ये इंसानी मास्क भी पहनने लगे ग्राहक को ज्यादा फेमिलियर फील हो सकें।
Image Source:
एनिमल राइट्स के बारे में जापान के नियम भी काफी सख्त हैं और इन सभी का कड़ाई से पालन करना होता है। होटल के मालिक कोरू ओत्सुका ने सरकार से बंदरों के लिए परमिशन ली हुई है, ये बंदर सिर्फ कुछ घंटे ही यहां काम कर सकते हैं इसलिए होटल मालिक 3 और बंदरों को प्रशिक्षण देकर तैयार किया है।
https://www.youtube.com/watch?v=KeSQ5Rv7eH8
Video Source:
इन बंदरों से मालिक और ग्राहक दौनो ही खुश है उनका व्यवहार भी इंसानी वेटर की तरह ही बहुत अच्छा है। दूसरी बात यह है की ये बंदर टिप भी नहीं मांगते हैं और ऑर्डर की गई चीज को ही टेवल पर पहुंचाते हैं। इस बात और इनको सेलरी के तौर पर सिर्फ सोयाबीन चिप्स देनी होती है।