आपने कई पेड़ ऐसे देखे होंगे जो कि बहुत पुराने होते हैं और लंबा समय हो जाने पर खोखले हो जाते हैं, पर फिर भी धरती पर खड़े रहते हैं। इसके अलावा कई मामले ऐसे भी सामने आये हैं जिनमें पेड़ के अंदर ही आग लग गई थी, जो की काफी समय तक जलती रही और उस आग से ही पेड़ अंत में नष्ट हो गया। इस प्रकार का एक मामला वर्तमान में अमेरिका में भी देखने को मिला है, जिसमें एक पेड़ वर्षों से जल रहा था और अब वह उस आग से ही दो भागों में बंट कर भूमि पर गिर गया।
यू-ट्यूब पर डाले गए एक वीडियो में आर्कांसस प्रदेश के स्प्रिंगडेल नामक स्थान का पेड़ दिखाया गया है, जो की आग की लपटों में अचानक घिर जाता है और उसके बाद दो भागों में बंट कर भूमि पर गिर पड़ता है।
वन विभाग के अधिकारी इस बारे में कहते हैं कि यह पेड़ काफी समय से आग से सुलग रहा था। इस वजह से ही पेड़ अंदर से बहुत ज्यादा जल गया और अंत में दो भागों में बंट कर जमीन पर गिर पड़ा। राष्ट्रीय मौसम विभाग ने इस मामले को देखते हुए अपनी रिपोर्ट भी सौंपी है। इस रिपोर्ट में यह कहा गया है कि इस प्रकार के मामले बहुत दुर्लभ होते हैं, परन्तु इनमें हैरानी वाली कोई बात नहीं है। इस प्रकार के मामलों में सूखे पेड़,जो कि अंदर से खोखले हो जाते हैं उनमें घर्षण होने से आग कभी-कभी लग जाती है परन्तु यह आग लगे काफी समय हो गया था यह बात ही हैरान करने वाली है।
https://www.youtube.com/watch?v=edZ8KkJE-wQ#t=43.50664