कहा जाता है कि जब दिल की धड़कनें रुक जाती हैं तो इन्सान जीवित नहीं रहता यानि दिल के बिना व्यक्ति मुर्दा कहलाता है, लेकिन इस बात को जानकर आपको जरूर शॉक लगेगा कि दुनिया में एक ऐसा शख्स भी है जो बिना दिल के डेढ़ साल जिंदा रहा। डॉक्टर को लोग भगवान का दर्जा यूं ही नहीं देते हैं। डॉक्टर ऐसे लोग होते हैं जो कुदरत की बनाई हुई चीजों को जानने में दिलचस्पी रखते हैं। ऐसा मामला अमेरिका में देखने को मिला, जहां डॉक्टर ने एक शख्स को बिना दिल के डेढ़ साल तक जिंदा रखा। फिलहाल उस शख्स का हृदय प्रत्यारोपित कर अस्पताल से जल्द छुट्टी मिलने वाली है।
Image Source:
रिपोर्ट की मानें तो मिशिगन के पिसिलैंट शहर के रहने वाले 25 साल के स्टैन लार्किन का स्वास्थ्य संबंधी कारणों से साल 2014 में दिल निकाल दिया गया था। जिसके बाद उन्हें एक पोर्टेबल कृत्रिम हृदय के सहारे रखा गया। चिकित्सक की दुनिया में ऐसे अजीब किस्से रोज सुनने को मिल रहे हैं। इससे ये तस्वीर तो साफ होती है कि वैज्ञानिक देश के लिए एक संपत्ति साबित होते हैं। इस बढ़ती तकनीक को देख कर साबित होता है कि अमेरिका सच में एक विकसित देश है।