यहां थूक कर किया जाता है मेहमानों का स्वागत!

-

ये मान्यता सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि कई देशों में भी है कि मेहमान को भगवान समझा जाता है। लोग मेहमान के आने पर उनकी आवभगत करते हैं ताकि वो आपके घर आ कर खुशी महसूस करें। कई जगह मेहमान का स्वागत फूल की मालाएं पहनाकर किया जाता है, तो कहीं किसी अन्य तरीके से, लेकिन क्या आपने किसी को मेहमान के स्वागत के लिए थूकते हुए सुना है, नहीं! आपको बता दें कि दुनिया में एक ऐसी भी जगह है जहां लोगों का स्वागत थूक कर किया जाता है।

kenya-masai-tribe-unusual-way-greeting-friends-spit-tanzania1Image Source:

आज हम आपको एक ऐसे समुदाय से रूबरू करवाएंगे जहां मेहमानों का स्वागत थूक कर किया जाता है। केन्या और तंजानिया में मसाई समुदाय के लोग रहते हैं। ये लोग अपने यहां आने वाले मेहमानों का स्वागत थूक कर करते हैं। ये मेहमानों का अनादर नहीं होता बल्कि उनके लिए सम्मान की भावना होती है। यहां मेहमान जब आते हैं तब परिवार के सभी लोग इनसे हाथ मिलाते हैं और सब जमकर हाथों पर थूकते हैं। लोग इस प्रथा को शुभ मानते हैं और ये सदियों से चली आ रही है। इस प्रथा के अनुसार नवजात बच्चे पर भी थूका जाता है ताकि उसके ऊपर से उसके सारे पाप धुल जाएं। इस तरह के रिवाज को यहां के लोग आज भी मानते हैं।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments