उत्तर प्रदेश स्थित मुरादाबाद में इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कॉलेज के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 4 छात्रों ने मिलकर एक ऐसी स्कूटी तैयार की है जो बैटरी और पैट्रोल दोनों से चलेगी। आपको बता दें कि इसे 2 साल के कठिन परिश्रम से बनाया गया है। इस स्कूटी का नाम ‘हाइब्रिड स्कूटी’ रखा जा सकता है। इसकी खास बात ये है कि हाइब्रिड स्कूटी महिलाओं की रक्षा भी करेगी। इस स्कूटी में जीपीआरएस के जरिए ऐसे फीचर्स डाले गए है जिससे ये ईव टीजिंग जैसी शर्मनाक घटनाओं को रोकने में मददगार साबित हो सकती है।
दरअसल इस स्कूटी में ऐसे नंबर्स और कोड का कॉम्बिनेशन है जिसके चलते परेशानी के समय एक बटन दबाने से महिला की लोकेशन नजदीकी पुलिस स्टेशन या फिर अपने माता-पिता के पास पहुंच सकती है। हाइब्रिड स्कूटी में स्ट्री, जाम, ऑटो, हाइब्रिड, मोटर और इंजन जैसे मोड दिए गए है। इस स्कूटी को बनाकर चारों छात्र बेहद उत्साहित है और उस दिन का इंतजार कर रहे है जब ये स्कूटी बाजार में बिकेगी।