नन्हें से बच्चे सभी को पंसद आते है। चाहे व्यक्ति कितना ही परेशान क्यों न हो किसी भी बच्चें की प्यारी सी मुस्कान को देखकर वो हंस ही पड़ता है, लेकिन आज हम आपको ऐसे बच्चे के बारे में बताने जा रहें है जिसे देखकर लोग हैरान और परेशान हो जाते है। आपको बता दें कि इस बच्चें की मौजूदा हालत को देखकर लोग इसे दूसरे ग्रह का प्राणी भी मानते है।
आज हम आपको बांग्लादेश के एक छोटे से गांव में रहने वाले नन्हें से दो वर्षीय इमोन के बारे में बताने जा रहें है। इस बच्चें को देखकर लोग हैरान हो जाते है। इस दो वर्षीय बच्चें का सिर नौ किलो का है। जिस कारण जो भी इस बच्चे को देखता है वो इसे दूसरे ग्रह से आया हुआ मान लेता है।
इतना बड़ा सिर होने के कारण यह बच्चा बोल पाने और चल पाने में अक्षम है। साथ ही यह अपने सिर को हिला भी नहीं पाता है। इमोन के माता पिता बताते है कि उसका सिर जन्म से ही ऐसा है। जन्म के समय से उसका समय सामान्य बच्चों की तरह ही था लेकिन उम्र बढ़ते-बढ़ते उसका सिर का आकार बढ़ता गया।
इसके लिए इमोन के माता पिता ने कई धर्म गुरूओं से भी संपर्क किया लेकिन अंत में डॉक्टरों ने बताया कि इमोन हाइड्रोसिफालस बीमारी से पीड़ित है। जिस कारण इमोन के सिर में फ्लूइड जमा हो रहा है। साथ ही इस बीमारी का इलाज विदेश में ही संभव है। इस कारण इमोन के मां बाप किसी आदमी की मदद के लिए भी रास्ता देख रहें है ताकि उनके बच्चें का इलाज हो सके।