व्हाट्स ऐप, आज किसी पहचान का मोहताज नहीं है, व्हाट्स ऐप ने आने के बाद में मैसेजिंग का तरीका ही बदल दिया, आज के समय में पुराने पैटर्न के आधार पर कोई मैसेज नहीं करता है इसके अलावा व्हाट्स ऐप ने कॉल करने का तरीका भी बदल दिया है आज के समय में बहुत से लोग व्हाट्स ऐप से ही ऑनलाइन कॉल करते हैं पर अब व्हाट्स ऐप एक और चीज को आसान करने के लिए मैदान में उतरा है, जानकारी के लिए बता दें की व्हाट्स ऐप अपने अब एक और नये फीचर के साथ बाजार में उतरा है। असल में अब यह ऐप सिर्फ मैसेज या कॉल करने के काम ही नहीं बल्कि पैसे ट्रांसफर करने के काम भी आएगा। व्हाट्स ऐप और फ्रीचार्ज ऐप ने साथ में मिलकर एक नई एप्लिकेशन तैयार की है, जिसकी मदद से अब आप अपने दोस्तों या परिवार वालो को आसानी से पैसे भेज सकते हैं। आपके भेजे पैसे फ्रीचार्ज वॉलेट में पहुंच जाते हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=Q4daVd5xAec