भारत समेत कई देशों के अधिकतर दफ्तरों में आमतौर पर 5 दिन काम और 2 दिन छुट्टी होती है। वहीं इस दुनिया में एक ऐसा देश भी मौजूद है जहां 5 दिन छुट्टी और 2 दिन काम करने की घोषणा की गई है, लेकिन आपको बता दें कि ये कदम खुशी में नहीं बल्कि मजबूरी में उठाया गया है। लैटिन अमेरिकी देश वेनेजुएला की सरकार ने यह फैसला लिया है।
जानें इसके पीछे की वजह-
Image Source :http://ww1.hdnux.com/
दरअसल लैटिन अमेरिका के वेनेजुएला में बिजली को लेकर समस्या काफी गंभीर है। जिसके चलते सरकार ने बुधवार से सरकारी और निजी क्षेत्र के दफ्तरों के लिए दो दिन के सप्ताह की घोषणा की है। इसका मतलब यहां के कर्मचारियों को सिर्फ दो दिन काम और 5 दिन की छुट्टी मिला करेगी। इसको लेकर उपराष्ट्रपति एरिस्तोबुलो इस्तुरिज ने बुधवार को टीवी पर इन नए कदमों का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि बिजली की समस्या खत्म होने तक सारे कर्मचारी सिर्फ सोमवार और मंगलवार ही दफ्तर आया करेंगे। अगर काम ज्यादा जरूरी हुआ तो ही कोई अफसर बुधवार, गुरुवार या शुक्रवार को ऑफिस आ सकता है।
राष्ट्रपति निकोलस ने अप्रैल-मई में 28 लाख सरकारी कर्मचारियों को बिजली की खपत बचाने के लिए शुक्रवार की साप्ताहिक छुट्टी दी थी। आप को बता दें कि इस बार वेनेजुएला में भी सूखा पड़ा है। बिजली की कटौती के कारण बाजारों में बिना बिजली के काम होता है। वहीं, विपक्ष ने आरोप लगाया है कि सरकार इस बिजली की समस्या को ठीक से नहीं संभाल पा रही है।