जब्त होगा लोन के पैसों से खरीदा गया माल्या का नौ करोड़ का घोड़ा!

-

देश के बड़े व्यवसायी विजय माल्या पर करोड़ों का कर्ज बकाया है। सुप्रीम कोर्ट के द्वारा विजय माल्या को उनकी विदेशों में मौजूद संपति का ब्योरा देने को कहा गया है। ऐसे में इस मामले की जांच करने वाली एजेंसियां माल्या के नौ करोड़ के घोड़े के बारे में विचार कर रही हैं कि उसका क्या किया जाए। बताया जा रहा है कि माल्या ने इस घोड़े को आईडीबीआई के लोन के पैसों के एक हिस्से से खरीदा था।

जानकारी के मुताबिक इस घोड़े को वर्ष 2014 में अमेरिका से खरीदा गया था। इस घोड़े को बेंगलुरू के पास माल्या के फॉर्म हाउस में रखा गया था। प्रर्वतन निदेशालय की टीम को जांच में पता लगा कि इस घोड़े को शायद आईडीबीआई से लिए गए लोन के पैसों से खरीदा गया है। जांच की पूरी कार्यवाही होने पर इस एयर सपॉर्ट नाम के घोड़े को भी जब्त किया जाएगा।

1332331804Image Source :http://static3.bornrichimages.com/

वहीं इस बाबत माल्या को ईमेल के द्वारा जानकारी दी गई है, लेकिन अभी तक उनका कोई जवाब नहीं आया है। सीबीआई की एफआईआर में माल्या ने आईडीबीआई की लोन की रकम से 9,07,85,262 रुपयों से क्लाइंबर एयर सपॉर्ट को खरीदा था। इस बात का खुलासा उन दस्तावेजों से हुआ जिसकी रिकवरी सीबीआई ने अपनी जांच में की थी। सीबीआई की ओर से इसे एयरक्राफ्ट ही समझा गया, लेकिन अब जब प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने पेपरों को दोबारा से देखा तो पता चला कि यह एयर सपॉर्ट नाम का घोड़ा है।

अधिकारियों के अनुसार यह घोड़ा अमेरिका सें खरीदा गया है। माल्या ने इसी घोड़े से अपनी अमेरिका में होने वाली रेसों को भी जीता था। साथ ही उन्होंने इस घोड़े को अपने फार्म हाउस में रेस के अन्य घोड़ों के प्रजनन के लिहाज से भी खरीदा था।

vikas Arya
vikas Aryahttp://wahgazab.com
समाचार पत्र पंजाब केसरी में पत्रकार के रूप में अपना कैरियर शुरू किया। कई वर्षो से पत्रकारिता जगत में सामाजिक कुरीतियों और देश दुनिया के मुख्य विषयों पर लेखों के द्वारा लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहा हूं। अब मेरा प्रयास है कि मैं ऑनलाइन मीडिया पर भी अपने लेखों से लोगों में नई सोच और नई चेतना का संचार कर सकूं।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments