10 साल की अदिति जो कि कानपुर की निवासी हैं, अभी वह कक्षा 7वीं में पढ़ती हैं। अदिति ने हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उनके अब तक के सभी कामों की प्रशंसा की है। पीएम की तारीफ करते हुए अदिति ने पत्र में अपने मन की सारी बात कह डाली। अदिति का यह पत्र पढ़कर पीएम ने भी उसके पत्र का जवाब दिया और उन्हें दिल से शुक्रिया किया।
Image Source :http://img.patrika.com/
सूत्रों के मुताबिक अदिति ने मोदी को यह पत्र हाल में नहीं बल्कि दो महीने पहले लिखा था। पत्र में छात्रा ने उनके स्वच्छ भारत अभियान की भी काफी तारीफ की। खत का जवाब मिलते ही अदिति ने कहा कि वह पीएम मोदी तक उनके कामों पर अपने विचार खत के माध्यम से पहुंचाती रहेंगी। वहीं जब इस बारे में छात्रा की मां से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अदिति घर का सारा काम छोड़कर पीएम का भाषण सुनने बैठ जाती है। इसके अलावा दस साल की इस बच्ची ने अपने घर के आस-पास रहने वाले लोगों को यह शपथ दी है कि सार्वजनिक स्थान पर गंदगी कतई ना फैलाएं।
Image Source :http://sth.india.com/
अदिति द्वारा लिखा गया यह खत कुछ इस तरह से है-
‘‘आदरणीय प्रधानमंत्री जी नमस्कार। प्रधानमंत्री जी हमें गर्व है कि जिस देश में हम रहते हैं, उस महान भारत की बागडोर आपके हाथों में है। प्रधानमंत्री जी 21वीं सदी में भारत को आप जैसा प्रधानमंत्री मिला, जनता ने दिया हम उन्हें शुक्रिया अदा करते हैं। प्रधानमंत्री जी मैं आपका आदर करती हूं, आप जो नए नए अभियान प्रारंभ कर रहे हैं, वह आप बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं। इसलिए मैं आपको धन्यवाद पत्र के जरिए लिखकर भेज रही हूं। जैसे महात्मा गांधी ने सब को गुलामी करने से बचाया, वैसे ही आप ने हमारे देश को बुराई और बुरे कार्य से बचाया। आप हमारे स्कूल के बच्चों के लिए प्रेरणा बने हुए हैं। आप ऐसे ही नए नए अभियान करते रहिए। आप सफल भी हों ऐसी मेरी शुभकामनाएं हैं।’’