योग गुरु बाबा रामदेव अपने बयानों के कारण अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। ‘भारत माता की जय’ नारे को लेकर चल रहे मामले में बाबा रामदेव का एक विवादित बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने ‘भारत माता की जय’ ना बोलने वालों पर अपना गुस्सा निकाला है, लेकिन शायद बाबा जोश में इस मामले पर इतना विवादित और भड़काऊ बयान देकर ये भूल गये कि उनका ये बयान उनकी मुश्किलों को बढ़ाने का काम कर सकता है।
Image Source: http://pehchanexpress.com/
बाबा रामदेव ने ये बयान सद्भावना समारोह के दौरान दिया, जो कि रोहतक में आयोजित किया गया था। बाबा रामदेव ने अपने इस बय़ान में बिना किसी का नाम लिए ओवैसी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने इस मौके पर कहा कि कुछ लोग जो टोपी पहनकर खड़े हो जाते हैं और बोलते हैं कि चाहे उनके सिर को काट दिया जाए वह भारत माता की जय नहीं बोलेंगे, लेकिन उन्हें शायद यह नहीं पता है कि कानून से हाथ बंधे हुए हैं। देश के कानून का आदर करते हैं, नहीं तो भारत माता का सम्मान ना करने वाले लाखों के सिर धड़ से अलग कर दिए जाते।
Image Source: http://www.haribhoomi.com/
रोहतक में आयोजित इस सद्भावना समारोह को वैसे तो सामाजिक सौहार्द बनाने के लिए आयोजित किया गया था, लेकिन इस दौरान बाबा रामदेव ने ये भड़काऊ बयान दे दिया। उनके मुताबिक जो धर्म ‘भारत माता की जय’ ना बोलने को सही नहीं मानता, वह धर्म देश के बिल्कुल हित में नहीं है।
Image Source: http://sth.india.com/
वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि बाबा रामदेव के इस बयान के बाद आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भी बाबा के बयान पर अपना बयान दे मारा। उन्होंने कहा कि जो इस तरह की बातें बोलते हैं वो हिन्दुओं और मुस्लिमों के दुश्मन हैं। उनके मुताबिक ओवैसी और आरएसएस में कोई ज्यादा अंतर नहीं है। वहीं जेडीयू के नेता केसी त्यागी ने भी बाबा के इस बयान पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बाबा इस बयान में जिस भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं वह विद्रोह की भाषा है। इसलिए बाबा रामदेव पर केस फाइल होनी चाहिए।