आजकल फोन पर इंटरनेट का इतना इस्तेमाल होने लगा है कि तुरंत फोन की बैटरी डाउन हो जाती है। सोचिए अगर आपके घर में बिजली ही ना हो तो या फिर आपका चार्जर खराब हो जाए! ऐसा हो जाने पर आप जैसे बौखला ही जाते हैं क्योंकि आजकल लोगों के स्मार्टफोन उनकी जान बन चुके हैं, लेकिन अब तकनीक इतनी ज्यादा आगे बढ़ चुकी है जिसका कोई हिसाब नहीं है।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक नींबू से फोन चार्ज करते हुए दिखाया गया है। इसका मतलब है कि अब आपको मोबाइल चार्ज करने के लिए बिजली की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस वीडियो में दर्शाया गया है कि किस तरह आप नींबू से अपना फोन चार्ज कर सकते हैं। ये सोचने वाली बात है कि एक नींबू में क्या इतनी ऊर्जा होती है कि वो आपका फोन चार्ज कर सकता है। यही नहीं इसके साथ-साथ आप सेब, आलू जैसी चीजों से भी अपना फोन चार्ज कर सकते हैं, लेकिन नींबू में ज्यादा ऊर्जा होती है।
इसका प्रयोग करने के लिए एक नींबू के दो हिस्से कर दें। फिर अपने चार्जर की दोनों पिने नींबू के हिस्सों में डाल दें। फिर उस वायर को अपने फोन में लगाएं और आप देखेंगे कि आपका फोन चार्ज होने लगेगा।