फ्रैन्ड्स 1 अप्रैल आने वाला है। जैसा कि आप सब जानते हैं कि इस दिन को अप्रैल फूल के रूप में मनाया जाता है। ऐसे में हर कोई इस दिन अपने जान पहचान वालों या दोस्तों, रिश्तेदारों को बेवकूफ बनाने की सोचता है, क्योंकि 1 अप्रैल कहलाता ही है बेवकूफ बनाने का दिन। आपके पास इससे अच्छा मौका और कोई आ भी नहीं सकता जब आप अपने किसी खास को बेवकूफ बनाएं और अगर वो सीरियस भी हो जाए तो अप्रैल फूल बोल दें। आज हम आपके इस खास दिन को और ज्यादा खास बनाने के मकसद से दोस्तों को बेवकूफ बनाने के लिए कुछ ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं। काफी लोगों को बेवकूफ बनाने के तरीके नहीं मिल पाते। ऐसे में अगर आपको भी ऐसी परेशानी है तो बस अपनी परेशानी को बाय-बाय बोलें और दोस्तों को अपने स्मार्टफोन की मदद से बनाएं अप्रैल फूल…
Image Source: http://i9.dainikbhaskar.com/
फेक कॉल और एसएमएस ऐप
अगर दोस्तों को बेवकूफ बनाने का मन बना ही लिया है तो देर किस बात की। अपने स्मार्टफोन में जल्द फेक कॉल एंड एसएमएस ऐप डाउनलोड करें और उन्हें कॉल या मैसेज कर बेवकूफ बनाएं। इससे आपके दोस्त डरने के साथ-साथ बेवकूफ भी बनेंगे। ये आजकल काफी ट्रेंड में है। युवा इसका काफी इस्तेमाल भी कर रहे हैं। यह सिर्फ 5.4 एमबी का है। जिसे अब तक 5 करोड़ से ज्यादा लोग इन्स्टाल कर चुके हैं।
Image Source: https://lh6.ggpht.com/
स्कैरी प्रैंक्स ऐप
यह ऐप आपके दोस्तों और खास लोगों को डराने का बहुत अच्छा काम कर सकता है। इतना ही नहीं आपके दोस्त के डरावने और मजेदार लम्हे यह कैद भी कर सकता है। जिसको आप कभी भी भविष्य में देख कर हंस सकते हैं। बता दें कि इसमें आपको कई ऑप्शन मिलेंगे। जैसे कि’Call from hell’, ‘Guard to Phone’, ‘hell camera’ और ‘Cute cat’। जिससे लोगों को काफी आसानी से डराकर बेवकूफ बनाने का काम किया जा सकता है। ये 17 एमबी का है और अभी तक इसे 50 लाख से ज्यादा लोग इन्स्टाल कर चुके हैं।
Image Source: https://lh3.ggpht.com/
फेस शिफ्ट ऐप
इस ऐप के नाम से आप समझ गये होंगे कि इस ऐप में किसी की भी तस्वीर में से किसी का चेहरा किसी पर भी लगाया जा सकता है। ये उस फोटो को नया लुक देकर लोगों को बेवकूफ बनाने का काम बड़ी आसानी से कर देता है। इस ऐप में 16 तस्वीरों के साथ एक फुल फेस शिफ्ट गैलरी भी है। जिसमें आपको कई तरह के स्टीकर्स, फेस कलर, मैचिंग फीचर और फोटो शेयरिंग जैसे कई फीचर्स मिल जाएंगे। यह ऐप 7.3 एमबी का है। जिसे अब तक 50 लाख से ज्यादा लोग इन्स्टाल कर चुके हैं।
Image Source: http://i.i.cbsi.com/
साउंड प्रैंक ऐप
इस ऐप को जब आप डाउनलोड करेंगे तो पाएंगे कि इसमें पहले से ही कई तरह की आवाजें रिकॉर्ड रहती हैं। बच्चे के रोने से लेकर किसी लड़की के चीखने तक की आवाजें आपको मिल जाएंगी। इसमें यूजर चाहे तो अपना अलग साउंड इफेक्ट कर भी सेव कर सकता है। यह ऐप 6.0 एमबी की है। जिसे 10 लाख से ज्यादा यूजर इन्स्टाल कर चुके हैं।
Image Source: http://i9.dainikbhaskar.com/
डूड, योअर कार ऐप
ये ऐप जितना मजेदार है उतना ही झटका देने वाला भी है। इसका एंड्राइड यूजर्स के लिए ही बनाया गया है। इस ऐप का इस्तेमाल आप अपने दोस्त के साथ ऐसे कर सकते हैं कि उसकी गाड़ी के साथ कुछ हादसा हो गया है। जिसको शायद अप्रैल फूल का दिन समझकर वो यकीन ना करे, लेकिन जब आप उसकी कार के हादसे की फोटो दिखाएंगे तो उसे जरूर यकीन आ जाएगा। यह एक प्रैंक ऐप है। जो 28.1 एम बी है। इसके इस्तेमाल के लिए बता दें कि आपको सबसे पहले कार या किसी चीज की फोटो अपलोड करनी है। उसके बाद उसे फोटोशॉप की मदद से एडिट करना है। इसमें आप कार टूटने से लेकर आग लगने और एक्सीडेंट तक की फोटो बना सकते हैं।
Image Source: http://i9.dainikbhaskar.com/
6. अल्ट्रा वॉयस चेंजर
इस ऐप की खूबी के बारे में जान लें कि आप इसको डाउनलोड कर किसी भी अपने खास से किसी की भी आवाज बदलकर बात कर सकते हैं। जैसे कि किसी स्टार की या फिर लड़का होकर किसी लड़की की आवाज में या लड़की होकर किसी लड़के की आवाज में आप अपने खास से बात कर उसे बेवकूफ बनाने का काम कर सकते हैं। यह ऐप 28.1 एमबी का है। जिसे अब तक 50 लाख से ज्यादा यूजर इन्स्टाल कर चुके हैं।