गूगल, व्हाट्सएप और फेसबुक इस्तेमाल करने वालों के लिए एक बुरी खबर है। ऐसा हो सकता है कि जब आप गूगल, व्हाट्सएप और फेसबुक इस्तेमाल कर रहे हों तब कोई आपकी आईडी देख रहा हो। दरअसल, साइबर सुरक्षा कंपनी एवास्ट ने गूगल, व्हाट्सएप और फेसबुक पर अपने उपयोगकर्ताओं तक लक्षित विज्ञापन पहुंचाने के मकसद से उनकी रुचि का पता लगाने के लिए उनकी जासूसी करने का आरोप लगाया है।
इस विषय पर एवास्ट के सीईओ ने आज संवाददाताओं से बात करते हुए बताया कि उपयोगकर्ताओं की रुचि का पता लगाने व उनके अनुसार विज्ञापन उन तक पहुंचाने के लिए उनकी जासूसी करना उनके कारोबार का मॉडल है।
उन्होंने यह भी कहा है कि गूगल एक विज्ञापन कंपनी है तथा गूगल की आय विज्ञापन की दुनिया से ही आती है। इस विषय पर उनके उपयोगकर्ता जानते हैं कि क्या चल रहा है। व्हाट्सएप के लिए भी उन्होंने यही कहा है।
इस बारे में पूछे जाने पर गूगल के प्रवक्ता ने कहा है कि ‘हमारी नीति है कि हम बिना संबंधित रिपोर्ट देखे टिप्पणी नहीं करते।’ वहीं, फेसबुक ने अभी इस विषय पर कुछ नहीं कहा है।