देश में हर साल राष्ट्रपति द्वारा कई बड़ी हस्तियों को पुरस्कारों से नवाजा जाता है। इस साल भी राष्ट्रपति ने कई बड़ी हस्तियों को पद्म पुरस्कार प्रदान कर उनके बेहतर काम के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी। पुरस्कार की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के संस्थापक स्वर्गीय धीरूभाई अंबानी, मीडिया के दिग्गज रामोजी राव, अभिनेता रजनीकांत, अनुपम खेर और अजय देवगन, आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर आदि का नाम शामिल है।
Image Source: http://www.hindustantimes.com/
जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में आठ पद्म भूषण, पांच पद्म विभूषण और 43 पद्मश्री पुरस्कार दिए। दिवंगत उद्योगपति धीरूभाई अंबानी को मरणोपरांत पद्म विभूषण दिया गया, तो वहीं अभिनेता रजनीकांत, यामिनी कृष्णमूर्ति, गिरिज देवी, मीडिया दिग्गज रामोजी राव, आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर, डॉक्टर विश्वनाथ शांता को पद्म विभूषण से नवाजा गया।
अभिनेता अनुपम खेर, गायक उदित नारायण, कैग के पूर्व प्रमुख विनोद राय, बरजिंदर सिंह हमदर्द, स्वामी तेजोमयानंद, भारत में अमेरिका के पूर्व राजदूत रॉबर्ट डी ब्लैकविल, बेनेट कोलमैन, टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। इन सब हस्तियों के अलावा पीएम मोदी के गुरु रहे स्वर्गीय दयानंद सरस्वती को मरणोपरांत पद्म भूषण से नवाजा गया।
Image Source: http://www.tamilcinetalk.com/
इसके अतिरिक्त अमिताभ बच्चन, मधुर आर भंडारकर, दीपिका कुमारी, मोहम्मद अम्तियाज कुरैशी के अलावा प्रियंका चोपड़ा और एस एस राजमौली और अजय देवगन को फिल्मी क्षेत्र में अहम योगदान के लिए पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इन सबके अलावा मालिनी अवस्थी, गुलाबो सपेरा, प्रतिभा प्रहलाद को पद्म श्री पुरस्कार से नवाजा गया। बता दें कि सरकार ने 26 जनवरी यानि की गणतंत्र दिवस के समारोह से एक दिन पहले 112 मशहूर हस्तियों को पद्म पुरस्कार देने की घोषणा की थी।