मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भले ही विरोधी मंत्रियों के गले का कांटा बन उभर रहे हो पर उन्हने अपनी काबलियत के दम पर अपनी एक अलग जगह हासिल कर ही ली है अभी हाल ही में जानी मानी बिजनेस मैगजीन ‘फॉर्च्यून’ ने दुनिया भर के प्रतिष्ठित 50 महान नेताओं की एक लिस्ट जारी की है। जिसमें अमेजन के सीईओ जेफ बेजो इस लिस्ट में सबसे टॉप पोजिशन पर हैं और वहीं इस टाप लीडरों की सूची में केजरीवाल 42 वें स्थान पर हैं.
फॉर्च्यून ने कहा, केजरीवाल की यह कामयाबी आड इवेन फॉर्मूले को लेकर मिली है जिसमें केजरीवाल के काम की काफी प्रशसां हुई है जिसके चलते वो आज इस टाप सूची में अपना नाम लिखवाने के हकदार साबित हुए।
Image Source :http://images.indianexpress.com/
वहीं फॉर्च्यून भी केजरीवाल के इस काम की तारीफ करते हुये कहते है कि केजरीवाल के इस कदम ने दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक दिल्ली को प्रदूषण के स्तर में 13 प्रतिशत की कमी लाकर सबसे अच्छा काम किया है।
यहा हम आपको बता दें कि अमेजन के सीईओ फर्च्यून-50 की इस लिस्ट में लगातार तीन बार चुने गए है । इसके बाद जर्मन के चांसलर अंजेला मार्केल और वर्मा की नेता आंगसांग इस टाप लिस्ट शामिल की गयी हैं। पर हैरान करने वाले बात है इस लिस्ट में प्रधानमंत्री मोदी शामिल नहीं है जबकि इसके पहले मोदी को इस लिस्ट में 5 वे नंबर पर जगह मिली थी