दुनिया में काफी कुछ बदल रहा है। विज्ञान बड़ी तेजी से तरक्की कर रहा है। मेडिकल साइंस में भी नित नए चमत्कार होते रहते हैं। आपने आज से पहले इंसानों की ओपन हार्ट सर्जरी के बारे में तो कई बार सुना होगा। लेकिन क्या आपने पहले कभी किसी कुत्ते की ओपन हार्ट सर्जरी के बारे में सुना है? अगर नहीं तो आपको यह जानकार काफी आश्चर्य हो सकता है कि ब्रिटेन में एक कुत्ते की ओपन हार्ट सर्जरी की गई थी और अब वह बिलकुल ठीक है।
Image Source: http://cdn.images.express.co.uk/
इस कुत्ते का नाम मैबेल है। इस सफल ऑपरेशन के बाद मैबेल दुनिया का पहला ऐसा कुत्ता बन गया है, जिसकी ओपन हार्ट सर्जरी हुई है। लेकिन सबसे अच्छी बात यह रही कि एक मुश्किल ऑपरेशन के होते हुए भी मैबेल आज बिलकुल स्वस्थ है। ओपन हार्ट सर्जरी का ऑपरेशन काफी जटिल होता है। इसमें इंसान की जान को भी ख़तरा रहता है, लेकिन मैबेल काफी खुशकिस्मत था कि इतने बड़े ऑपरेशन के बाद भी आज वो ज़िंदा है। साथ ही उसे ओपन हार्ट सर्जरी करवाने वाले पहले डॉगी का दर्जा भी प्राप्त हुआ।
मैबेल की ऑनर का नाम एन्नाबेले मीक हैं। वह बताती हैं कि इस ऑपरेशन की कामयाबी से वह बेहद खुश हैं और काफी उत्साहित भी हैं। उन्होंने बताया कि मैबेल के ऑपरेशन से पहले उन्होंने उसके बचने की सभी उम्मीदें छोड़ दी थीं। लेकिन अब वो बिलकुल ठीक है और अपने घर वापस आ चुका है। मैबेल अपनी ऑनर एन्नाबेले का इकलौता सहारा हैं। अभी कुछ ही समय पहले एन्नाबेले के पति की एक एक्सीडेंट के दौरान मृत्यु हो गई थी और उनका बेटा भी बाहर पढ़ाई कर रहा है। इसलिए एन्नाबेले को एक मैबेल का ही सहारा है।
Image Source: http://www.meltontimes.co.uk/
क्यों रिस्की था यह ऑपरेशन
1. यह एक जटिल ऑपरेशन था।
2. यह सर्जरी क्वीन मदर हॉस्पिटल में की गई थी।
3. इस ऑपरेशन में डॉक्टर्स को 6 घंटे का समय लगा।
4. इस ऑपरेशन में मैबल के बचने की उम्मीद मात्र 20 फीसदी ही थी।