दुनिया में अमीरों की कोई कमी नहीं है। ऐसे बहुत से लोग हैं जो एक लग्जरी लाइफ जीने के लिए करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा देते हैं। ऐसे ही काफी अधिक अमीर लोगों के एक ऐसा लग्जरियस विला बनने जा रहा है, जिसे आजतक का सबसे आलिशान घर कहा जाए तो गलत नहीं होगा। इस सपने से सुन्दर लग्जरियस घर में सब कुछ आपकी सोच से कहीं ज्यादा खूबसूरत होगा। इसे आप कल्पना की दुनिया का सच होना भी कह सकते हैं।
Image Source: http://www.patrasevents.gr/
दरअसल यह लग्जरियस विला का प्रोजेक्ट दुबई में बनने जा रहा है। इस प्रोजेक्ट में ऐसे करीब 42 विलाज़ बनेंगे और यह सभी विलाज़ फ्लोटिंग होंगे। मतलब की यह सभी आलिशान घर पानी में तैरेंगे। इस तरह के फ्लोटिंग विला पहले कभी दुनिया में नहीं बनाए गए। यह अपने आप में ऐसा पहला और एक अनोखा प्रोजेक्ट होगा।
पढ़ें क्या है इस घर में ख़ास –
यह घर पानी में तैरेगा।
इसमें 495 स्क्वेर फिट का डबल बैडरूम होगा। जिसके चारों ओर कोरल गार्डन होगा।
घर के लोग, यहां की बड़ी-बड़ी खिड़कियों से शार्क्स, दूसरी मछलियां व कछुओं को काफी आसानी से देख पाएंगे।
आपको इसके बैडरूम से फिश एक्वेरियम के जैसा व्यू मिलेगा और आप इस ड्रीम होम के अंदर पानी की दुनिया का अनोखा अनुभव ले पाएंगे।
Image Source: http://i.dailymail.co.uk/
इस घर में तीन आलिशान फ्लोर होंगे। साथ ही पानी पर फ्लोट करने की वजह से इसे एक स्थान से दूसरे स्थान पर भी मूव करवाया जा सकता है।
इसलिए जो अत्यधिक धनी लोग अपनी ज़िन्दगी में एकांत चाहते हैं, यह जगह उनके लिए उत्तम है।
इस घर के बाहर एक बीच होगा, इस बीच पर लोग एन्जॉय कर सकते हैं।
Image Source: http://s4.scoopwhoop.com/
इस प्रोजेक्ट को क्लेंडेस्ट ग्रुप नामक कंपनी बना रही है। इस प्रोजेक्ट को वर्ल्ड आइलैंड का नाम दिया गया है। इसके तहत प्रत्येक विला का एक प्लॉट अरबियन गल्फ में होगा। इस तरह के आलिशान विला बनाने का विचार कंपनी को दुबई के इंटरनेशनल बोट शो के दौरान आया था, जिसके बाद इस प्रोजेक्ट को शुरू करने की इजाज़त इसी सप्ताह मिली है। कंपनी के मुताबिक जबसे उन्होंने इस लग्जरियस प्रोजेक्ट की घोषणा की है, तब से स्वीडन, सऊदी अरब, पुर्तगाल और क़तर जैसे देशों ने इन्हें खरीदने में रुचि दिखाई है।