देश के हर सरकारी विभाग में भ्रष्टाचार ने अपनी जड़ें जमा रखी हैं। हर काम को करवाने के लिए रिश्वत देनी ही पड़ती है। कभी यह रिश्वत छोटी होती है तो कभी यह बड़ी होती है। भ्रष्टाचार से हर आदमी परेशान है, लेकिन फिर भी हम सब अपना काम जल्द करवाने के लिए इन सरकारी दफ्तरों को रिश्वत प्रदान करते हैं। इस तरह की समस्या पर लगाम लगाने के लिए देश में एक नया नोट जारी किया गया है। इस नोट से रिश्वत लेने वालों को सबक मिल सकेगा।
Image Source: http://media2.intoday.in/
दुनियाभर के भ्रष्टाचार वाले देशों में भारत का नाम भी है। हमारे देश के लगभग हर सरकारी विभाग में भ्रष्टाचार पाया ही जाता है। अगर आपका कोई काम इन विभागों में फंस गया तो मान लीजिए कि आपको अपनी जेब ढीली करनी ही होगी। हमारी मजबूरी भी होती है क्योंकि हमें उस काम को जल्दी भी करवाना होता है। इन सभी समस्या को देखते हुए बाजार में नया नोट लाया गया है, जो रिश्वत लेने वालों को सबक सिखाएगा। अमेरिका के प्रोफेसर सतिदंर मोहन भगत ने सरकारी अधिकारियों की रिश्वत लेने की आदत को ध्यान में रखते हुए एक जीरो रुपए का नोट बनाया है। भ्रष्टाचार से लड़ने वाली संस्था फिफथ पिल्लर के अध्यक्ष के मुताबिक उन्होंने इस प्रोजेक्ट के जीरो वाले नोटों को इस्तेमाल में लाने का काम शुरू कर दिया है। यह जीरो वाला नोट पचास के नोट की तरह ही दिखता है। फिलहाल जिसने भी इस नोट का इस्तेमाल किया है उसे यह नोट पसंद आ रहा है। अगर यह प्रोजेक्ट चल निकला तो आने वाले समय में और भी नोट इसी तरह के छापे जाएंगे।