यह मामला बिहार के मधुबनी के नवटोली गांव का है। यहां पर एक घर में बारात आने की तैयारियां काफी जोर-शोर के साथ की जा रही थीं। बारात के पहुंचने पर सभी लोगों ने बारातियों का स्वागत काफी अच्छे तरीके से किया, पर जयमाला के बीच बने माहौल ने शादी का मजा उस समय किरकिरा कर दिया जब दूल्हा अपने भाई के साथ शराब पीने निकल पड़ा और दोनों ने मिलकर जमकर शराब पी। जब शराब पूरी तरह से चढ़ गई तो वे आधी रात को मंडप के नीचे पहुंचे और लगे जोर-जोर से शोर मचाने। लोगों के समझाने के बाद भी वो लोग और बीयर पीने की मांग करने लगे। दूल्हे का यह कदम उसके लिए काफी महंगा साबित हुआ।
दूल्हे का बढ़ता तमाशा देख मंडप में बैठी दुल्हन के सब्र का बांध टूट गया। उसने तुरंत खड़े होकर शादी रोक कर इस रिश्ते को आगे बढ़ाने से साफ इंकार कर दिया। इसके बाद दूल्हे की जो धुनाई शुरू हुई कि उसे देख दूसरे शराबी तो भाग खड़े हुए ही, गांव के लोगों ने दूल्हे और उसके ममेरे भाइयों को पकड़कर उनके चेहरे पर कालिख पोत फूलों की माला को उतारकर जूते की माला पहना दी। यही नहीं दुल्हन ने भी दूल्हे की कपड़ा फाड़ पिटाई की। इसके बाद सभी गांववालों ने मिलकर शादी से पहले दिए गए नकद, जेवरात और शादी की तैयारी पर लगे खर्चे वसूल कर बाकी पैसे वापस करने को कहा।