आजकल हर किसी का सपना बन चुका है कि वह अपने लिए आईफोन खरीदे और उसके फीचर्स का इस्तेमाल करे, लेकिन आईफोन खरीदने के लिए ऐसा भी क्या पागलपन कि मां बाप ने अपनी ही बेटी बेच डाली। जी हां, बीजिंग में रहने वाले एक दंपति ने महज एक आईफोन खरीदने के लिए अपनी 18 दिन की नवजात बेटी को बेचने का फैसला कर लिया।
एक सरकारी वेबसाइट के मुताबिक फुजियान शहर में ए दुआन नामक युवक ने अपनी पत्नी जिओ मी के साथ सोशल साइट पर अपनी 18 दिन की बेटी को 3530 अमेरिकी डॉलर यानि कि लगभग 23 हजार युआन में बेचने का विज्ञापन डाला।
Image Source :http://www.theepochtimes.com/
यह दंपति बच्ची को बेचकर मिलने वाले पैसे से आईफोन खरीदने की सोचकर बैठा था। बच्ची की मां जिओ मी जहां घर चलाने के लिए छोटी मोटी जगह नौकरियां करती है, वहीं पिता दुआन अपने दिन के अधिकतर समय इंटरनेट कैफे में व्यतीत करता है। बच्ची के माता, पिता की उम्र 19 साल है। जब दोनों को इस बात के लिए गिरफ्तार किया गया तो मां बाप ने बताया कि उनकी आर्थिक हालत ठीक नहीं है। जिस वजह से उन्हें बच्ची को बेचने के लिए विज्ञापन डालना पड़ा। इसके बाद दोनों को तीन साल जेल की सजा सुनाई गई है और दोनों सलाखों के पीछे अपनी सजा काट रहे हैं।
हम आपको बता दें कि चीन में चाइल्ड ट्रैफिकिंग के मामले अक्सर आते रहते हैं। यहां लगभग 2,00,000 बच्चे हर साल किडनेप करके बेच दिए जाते हैं।